scorecardresearch
 

उन्नाव मामले की उच्चस्तरीय जांच हो, योगी सरकार पर भरोसा नहीं: ममता बनर्जी

सड़क हादसे का शिकार हुई उन्नाव की रेप पीड़िता को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि हर दिन वे बंगाल को बदनाम करते हैं लेकिन क्या सरकार को इस बारे में कोई जानकारी है कि यूपी में क्या हो रहा है?

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो-Getty Images)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो-Getty Images)

Advertisement

सड़क हादसे का शिकार हुई उन्नाव की रेप पीड़िता को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि हर दिन वे बंगाल को बदनाम करते हैं लेकिन क्या सरकार को इस बारे में कोई जानकारी है कि यूपी में क्या हो रहा है?

ममता बनर्जी ने कहा कि उन्नाव में क्या हुआ, पीड़ित के दो रिश्तेदारों की मौत हो गई और वह गंभीर हालत में है. इस मामले की सख्त तरीके से जांच होनी चाहिए. इस मामले में उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. हम वहां की सरकार पर विश्वास नहीं कर सकते.

ममता बनर्जी ने कहा कि वे मुझे बर्दाश्त नहीं करते हैं क्योंकि मैं उनके (बीजेपी) खिलाफ बोलती हूं. वे मुझे बदनाम करते हैं. यूपी में क्या हो रहा है? मैंने कभी भी फासीवादी शासन नहीं देखा. वे लोगों को गोरक्षा के नाम पर यहां भेजते हैं. हिंसा फैलाते हैं. मैं प्रधानमंत्री से अपील करती हूं कि वे जनता के लिए काम करें क्योंकि उन्हें जनता के लिए ही चुना गया है.

Advertisement

पश्चिम बंगाल में नए राज्यपाल की नियुक्ति पर ममता बनर्जी ने कहा कि मैं किसी संवैधानिक या राज्यपाल पर टिप्पणी नहीं करूंगी. मैं नए राज्यपाल का स्वागत करती हूं.

गौरतलब है कि बीजेपी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता की गाड़ी में रविवार को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी चाची और मौसी की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. विपक्षी दलों ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

Advertisement
Advertisement