पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. पाकिस्तान की तरफ से 120 एमएम मोर्टार गोलों से जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में चौकियों को निशाना बनाया गया.
हालांकि भारतीय सेना ने भी फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया. शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे के करीब ये फायरिंग की गई. नौशेरा के अलावा सुंदरबनी सेक्टर भी सीजफायर उल्लंघन हुआ है.