पाकिस्तान को भारत ने कड़ा जवाब दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि जब तक सीमा पर शांति नहीं होगी तब तक बातचीत नहीं होगी. इसके बाद न्यूयॉर्क में नवाज शरीफ और मनमोहन सिंह के बीच होने वाली मुलाकात पर सस्पेंस और भी बढ़ गया है.
दरअसल, मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के साथ बातचीत की पेशकश की थी. पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैय्यद अकबरुद्दीन के बयान से साफ है कि फिलहाल भारत पड़ोसी देश पाकिस्तान के पीएम की इस पहल के बारे में गंभीरता से नहीं सोच रहा है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैय्यद अकबरुद्दीन ने कहा, 'फिलहाल जो माहौल है वो बातचीत के लिए माकूल नहीं है. पाकिस्तान को सबसे पहले LOC पर हुई भारतीय जवानों की हत्या पर जवाब देना होगा. इसके अलावा 26/11 मुंबई हमले के दोषियों को सजा देनी होगी तभी रिश्तों में फिर से विश्वास कायम हो सकता है.'
भारत ने कड़े शब्दों मे पाकिस्तान से कहा है कि सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन बंद होना चाहिए. अगर LOC पर उकसाने के बावजूद बार-बार युद्धविराम का उल्लंघन होगा तो इसका असर दोनों पक्षों की बातचीत पर पड़ेगा ही.
ईद के मौके पर हाफिज सईद की सभा के बारे में सैय्यद अकबरुद्दीन ने कहा, 'हमारे लिए हाफिज सईद 26/11 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है. जब तक उसे उसके गुनाहों सजा नहीं मिलती है तब तक भारत यह मांग उठाता रहेगा.'
गौरतलब है कि नवाज शरीफ ने पाकिस्तान के एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'आइए हम मिलकर नई शुरुआत करें. आइए हम साथ बैठकर दोस्ताना रवैये के साथ सारे मुद्दों को सुलझाएं.'