scorecardresearch
 

जैक्सन की अप्रकाशित तस्वीर की होगी नीलामी

पॉप किंग माइकल जैक्सन की 11 तस्वीरों के साथ वर्ष 1999 में उतारी गई ‘माइकल जैक्सन ब्लू आई’ नामक दुर्लभ अप्रकाशित तस्वीर की नीलामी इस वर्ष के उत्तरार्ध में की जाएगी.

Advertisement
X

पॉप किंग माइकल जैक्सन की 11 तस्वीरों के साथ वर्ष 1999 में उतारी गई ‘माइकल जैक्सन ब्लू आई’ नामक दुर्लभ अप्रकाशित तस्वीर की नीलामी इस वर्ष के उत्तरार्ध में की जाएगी.

Advertisement

पॉप किंग की इन अप्रकाशित तस्वीर के छायाकार अर्नो बानी हैं, जिन्होंने जैक्सन की दसवीं और आखिरी स्टूडियो एलबम ‘इनविंसिबिल’ के लिए 1999 में इस तस्वीर को अपने कैमरे में कैद किया था. गौरतलब है कि एलबम ‘इनविंसिबिल’ को 2001 में जारी किया गया था.

डेली मेल ने खबर दी है कि इस दुर्लभ तस्वीर में जैक्सन के चेहरे पर दुख के हाव भाव हैं और उनकी आखों के आस पास चमकती नीले रंग की अंगूठी है. गौरतलब है कि पिछले वर्ष 25 जून को 50 वर्ष की आयु में जैक्सन की मौत हो गई थी. इस तस्वीर के साथ जैक्सन की 11 अन्य अप्रकाशित तस्वीरों की दिसंबर में नीलामीकर्ता पियरे बर्ग एंड एसोसिएट द्वारा नीलामी की जाएगी.

Advertisement
Advertisement