scorecardresearch
 

अस्थिर सरकार आर्थिक सुधारों के लिए सबसे बड़ा खतराः चिदंबरम

वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने विदेशी निवेशकों को आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुये बुधवार को कहा कि वर्ष 2014 के आम चुनाव के बाद यदि केंद्र में अस्थिर सरकार सत्ता संभालती है तो वह सुधारों के लिये सबसे बड़ा खतरा होगी.

Advertisement
X
पी चिदंबरम
पी चिदंबरम

वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने विदेशी निवेशकों को आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुये बुधवार को कहा कि वर्ष 2014 के आम चुनाव के बाद यदि केंद्र में अस्थिर सरकार सत्ता संभालती है तो वह सुधारों के लिये सबसे बड़ा खतरा होगी.

Advertisement

चिदंबरम ने संसद के आगामी बजट सत्र में पेंशन और बीमा विधेयक पारित करा लिये जाने के प्रति विश्वास जताया. बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच द्वारा जारी एक नोट के मुताबिक चिदंबरम ने कहा पूरे शोर-शराबे के पीछे विपक्षी दलों के साथ बातचीत के दौर भी चले हैं और इन विधेयकों पर उनका समर्थन है.

बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने डीबीएस के साथ मिलकर इस निवेश सम्मलेन का सह आयोजन किया. शहर के करीब 300 संस्थागत निवेशकों, रिण निवेशकों और कंपनियों को संबोधित करते हुए चिदंबरम ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली महत्वपूर्ण सुधार प्रक्रिया है और उम्मीद जताई कि इस साल दिसंबर के शीतकालीन सत्र तक यह विधेयक पारित हो जाएगा.

उन्होंने स्वीकार किया कि जीएसटी विधेयक अप्रैल 2013 तक पारित नहीं हो सकेगा लेकिन उम्मीद जताई कि मानसून सत्र में इसे पेश किया जाएगा और राज्यों की सहमति के साथ संसद के शीतकालीन सत्र में यह पारित हो जाएगा.

Advertisement

चिदंबरम ने कहा कि कर का दायरा बढ़ाने की कोशिश की जाएगी और उम्मीद है कि हर साल सरकार का राजस्व 20 फीसद बढ़ेगा. और ऐसा कर की दर बढ़ाने से नहीं बल्कि स्थिर कर प्रणाली, उचित विवाद निपटान प्रणाली और नियमों के अनुपालन के जरिए किया जाएगा.

चिदंबरम ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 5.3 प्रतिशत के दायरे में ही रखा जायेगा. लागत में कटौती और मितव्ययिता उपायों के जरिये इस लक्ष्य को हासिल किया जायेगा.

Advertisement
Advertisement