scorecardresearch
 

यूपी: 7 साल की बच्‍ची से गैंगरेप, पस्‍त पुलिस ने 9 घंटे बाद पहुंचाया अस्‍पताल

रेप का गढ़ बनते जा रहे यूपी में रविवार को दरिंदों ने एक 7 साल की बच्‍ची को अपनी हवस का शिकार बनाया. मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र में हुई इस सनसनीखेज घटना में हद तो तब हो गई जब पुलिस ने भी ढिलाई बरतते हुए घटना के 9 घंटे बाद बच्‍ची को अस्‍पतात पहुंचाया. बच्‍ची के परिजनों ने तीन लोगों के तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

रेप का गढ़ बनते जा रहे यूपी में रविवार को दरिंदों ने एक 7 साल की बच्‍ची को अपनी हवस का शिकार बनाया. मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र में हुई इस सनसनीखेज घटना में हद तो तब हो गई जब पुलिस ने भी ढिलाई बरतते हुए घटना के 9 घंटे बाद बच्‍ची को अस्‍पतात पहुंचाया. बच्‍ची के परिजनों ने तीन लोगों के तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मामला रियावली नगला गांव का है जहां गांव के ही 3 युवक बाग में खेलती बच्ची को बहला-फुसलाकर पास के खेत में ले गए और हैवानियत की हद पार की. सुबह 8 से 9 बजे के बीच हुई इस घटना के बाद आरोपियों ने गंभीर हालत में बच्‍ची को खेत में ही छोड़ दिया और फरार हो गए. परिजनों का आरोप है कि उन्‍होंने पुलिस को कई बार घटनाक्रम की सूचना दी, लेकिन पुलिस घंटों देर से घटनास्‍थल पर पहुंची.

बच्‍ची को शाम में भेजा गया अस्‍पताल
अखिलेश सरकार भले ही पुलिस और प्रशासन के बल पर अपराध को कम करने का दावा करे, लेकिन सच्‍चाई क्‍या है यह जरा खुद ही जान लीजिए. रविवार को हुए इस हादसे में कई बार सूचना दिए जाने के बाद पुलिस न सिर्फ देर से आई बल्कि सु‍बह हुई घटना में लापरवाही के कारण बच्‍ची को शाम 6 बजे अस्‍पताल पहुंचाया गया. इतना ही नहीं पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है, जबकि बच्‍ची की हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement
Advertisement