समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को गाजीपुर से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार का आगाज किया. मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि देश में आज हालात काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है. जवान सीमा पर शहीद हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश एक है और हमें केंद्र का समर्थन करना चाहिए. पाकिस्तान की हिम्मत कैसे हो गई ऐसे हमले करने की?
मुलायम सिंह ने नोटबंदी को बेहद गलत फैसला बताया. उन्होंने कहा कि किसान और बिजनेसमैन बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. मुलायम ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि पीएम क्या सोचते हैं, लेकिन उन्होंने लोगों को डरा दिया है. उन्होंने पीएम को घमंडी बताया और कहा कि उन्हें मनमानी नहीं करनी चाहिए.
उन्होंने ये भी कहा कि सपा में कुछ लोग हैं जो पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. वे मेरे सामने कुछ बोलते हैं और पीठ पीछे कुछ और. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि युवाओं को ही इस पार्टी को आगे चलाना है.
अफजाल अंसारी ने बताया ऐतिहासिक
कौमी एकता दल के अफजाल अंसारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की ये रैली ऐतिहासिक साबित होगी. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गाजीपुर में रैली की थी.
अंसारी ने कहा कि मैं दावा करता हूं पीएम की रैली में मुलायम सिंह की रैली के मुकाबले एक चौथाई लोगों ने भी शिरकत नहीं किया था.
उन्होंने कहा कि राज्य में मुसलमानों की एकमात्र उम्मीद मुलायम सिंह से ही है. जब प्रधानमंत्री देश और विभिन्न राज्यों में संघ का एजेंडा लागू कर रहे हैं ऐसे में केवल मुलायम सिंह ही मुसलमानों की रक्षा कर सकते हैं. वह केवल मुलायम ही हैं जिनके साएं में मुसलमान और गरीब खुद को महफूज मानते हैं.
गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहले ही 'समाजवादी विकास रथ यात्रा' के जरिए चुनावी अभियान की शुरुआत कर चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के चुनावी अभियान के आगाज में देरी यादव परिवार में कलह की वजह से हुई और आजमगढ़ में होने वाली मुलायम की रैली इसी के चलते रद्द करनी पड़ी थी.