बीएसपी सुप्रीमो मायावती के लिए अपशब्द कहने वाले बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह पर जहां एक ओर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है, वहीं उनकी पत्नी स्वाति सिंह ने मायावती से गुहार लगाई है. स्वाति का कहना है कि बीएसपी कार्यकर्ताओं के कारण उनकी बेटी और परिवार दहशत में है.
जानिए, क्या कुछ कहा स्वाति ने-
1. बीएसपी वाले कह रहे हैं कि दयाशंकर की पत्नी और बेटी को पेश करो.
2. दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह ने कहा है कि उनकी बेटी के साथ देश खड़ा हो.
3. दयाशंकर की पत्नी स्वाति दर्ज कराएंगी केस.
4. स्वाति ने कहा कि उनकी 12 साल की बेटी गाली गलौच से डिप्रेशन में है.
5. उन्होंने बताया कि यदि हालात नहीं सुधरे तो उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ सकता है.
6. सोशल मीडिया में ढेर सारे कमेंट पढ़कर दुखी है बेटी.
7. उन्होंने कहा कि यदि ऐसे शब्द मायावतीजी को परेशान कर सकते हैं तो हमें क्यों नहीं.
8. उन्होंने कहा कि लगातार हमारे परिवार को धमकियां मिल रही हैं.