सोनभद्र नरसंहार के बाद पीड़ित परिवार से मिलने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के धरने को भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने एक नाटक बताया. उन्होंने कहा कि लाशों पर राजनीति करना कांग्रेस पार्टी की परंपरा रही है. पार्टी मुख्यालय पर उन्होंने सोनभद्र की घटना पर शोक जताते हुए पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस घटना पर योगी सरकार ने तत्काल तत्परता से कार्यवाही करते हुए दोषी अधिकारियों को निलम्बित किया और सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. घायलों के इलाज के लिए जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया है. योगी सरकार ने मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
स्वतंत्र देव सिंह के मुताबिक, कांग्रेस 1955 से अब तक किए गए अपने पापों को छुपाने के लिए अनाप-शनाप आरोप लगा रही है. अपने पूर्व कर्मों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए उनकी नेता प्रियंका घड़ियाली आंसू बहाकर नाटक कर रही हैं. पीड़ित परिवारों के साथ सहानुभूति दिखाने का ढोंग रच रही हैं. लाशों पर राजनीति करना कांग्रेस की पुरानी परंपरा है. कांग्रेस नेता चाहते हैं कि प्रदेश में माहौल बिगड़े. वह नहीं चाहते कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले.
वहीं सोनभद्र नरसंहार के पीड़ित परिवारों से चुनार गेस्ट हाउस में मिलने के बाद प्रियंका ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था ध्वस्त है. योगी सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. अधिकारियों को सोनभद्र का प्रकरण पहले से पता था, ऐसी घटना वहां नहीं घटनी चाहिए थी. प्रियंका ने कहा कि सोनभद्र के वनवासियों की लड़ाई कांग्रेस लड़ेगी. भविष्य में वे नरसंहार के गांव उभ्भा भी जरूर जाएंगी. पीड़ित महिलाओं से मिलने के दौरान प्रियंका भावुक भी नजर आईं. उन्होंने यह भी ऐलान किया कि कांग्रेस पार्टी पीड़ितों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की सहायता देगी.