आखिर कार शहीद हेमराज के परिवार से मिलने की फुरसत सूबे की मुखिया अखिलेश यादव को मिल ही गई है. यूपी के सीएम अखिलेश यादव सोमवार को शहीद हेमराज के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे.
उधर बीते सप्ताह सीमा पर पाक सैनिकों द्वारा नृशंस तरीके से मार डाले गए दो भारतीय शहीदों में से एक उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के हेमराज सिंह की मां व पत्नी की हालत बिगड़ती जा रही है.
उन्होंने भारत सरकार से हेमराज का सिर वापस लाने की मांग पर पिछले पांच दिन से अन्न-जल त्याग रखा है. उनके स्वास्थ्य की जांच करने वाले चिकितस्कों ने जिला प्रशासन को उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी है.
वहीं दूसरी ओर उधर विदेशमंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि सरकार को शहीदों के परिवार से पूरी हमदर्दी है और उनके परिवार को हर मुमकिन मदद की जाएगी.