scorecardresearch
 

कांग्रेस ने EC से पूछा, खराब EVM का वोट हमेशा BJP को ही क्यों?

कांग्रेस नेता ने कहा कि EVM के लिए VVPAT पर्याप्त नहीं है. मध्य प्रदेश से लेकर कई स्थानों पर EVM की गड़बड़ी की बात सामने आई है. इन सभी जगहों पर देखेंगे तो जो भी बटन दबाएंगे वो वोट बीजेपी के खाते में जाता दिख रहा है. ऐसा क्यों है कि जहां भी EVM की गड़बड़ी की शिकायतें आ रही हैं, वहां वोट बीजेपी को ही जाता है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी

Advertisement

EVM को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर सवाल उठाया है. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा EVM की गड़बड़ी को लेकर लगातार शिकायतें आ रही है. EVM को लेकर जहां भी गड़बड़ी के मामले सामने आते है, वहां बीजेपी को ही वोट क्यों जाता है? इस शंका को दूर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जजों या फिर रिटार्यड जजों की एक समिति बनाई जाए.

अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि EVM के लिए VVPAT पर्याप्त नहीं है. मध्य प्रदेश से लेकर कई स्थानों पर EVM की गड़बड़ी की बात सामने आई है. इन सभी जगहों पर देखेंगे तो जो भी बटन दबाएंगे वो वोट बीजेपी के खाते में जाता दिख रहा है. ऐसा क्यों है कि जहां भी EVM की गड़बड़ी की शिकायतें आ रही हैं, वहां वोट बीजेपी को ही जाता है.

Advertisement

सिंघवी ने कहा कि लोकतंत्र की बुनियाद चुनाव पर टिकी है. ऐसे में EVM की शंकाओं को दूर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जजों या फिर रिटायर्ड जजों की एक समिति बनाई जाए, ताकि लोगों का भरोसा लोकतंत्र पर कायम रहे.

यूपी के नगर निकाय चुनाव EVM के बजाए बैलेट पेपर से हो:आप

दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने EVM में छेड़छाड़ से वोट BJP को जाने वाला वीडियो जारी करके दिखाया. आप ने अब तक उन सारी EVM मशीनों का जिक्र किया जिन में गड़बड़ियों की शिकायत आई है. आम आदमी पार्टी ने कहा कि EVM में बटन किसी भी पार्टी के लिए दबाओ, वोट BJP के लिए जा रहा है. ऐसा कैसे हो रहा है कि सीधे वोट कमल पर जा रहा है, कभी गलती से भी वोट झाड़ू पर क्यों नहीं जाता है?

आप पार्टी ने मांग की है कि यूपी के नगर निकाय चुनाव EVM के बजाए बैलेट पेपर से कराए जाए.

आम आदमी पार्टी ने कहा कि EVM में छेड़छाड़ हो रही है तो ये एक संवैधानिक मसला है. इसके लिए एक सघन जांच की जाए और चुनाव आयोग इसकी जांच करे. आप ने कहा कि एक श्वेतपत्र जारी करके बताया जाए कि चुनाव आयोग इस मामले में क्या कर रहा है, ताकि जनता का विश्वास EVM में कायम हो सके.

Advertisement

आप ने कहा कि धौलपुर की 18 EVM मशीनों में हुआ और मध्य प्रदेश के भिंड में तो VVPAT मशीन लगी होने के बाद भी वोट बीजेपी के पक्ष में जा रहा है.

बता दें कि गुरुवार को यूपी के नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के दौरान कानपुर और मेरठ में EVM की गडबड़ी की शिकायत सामने आई है. वोटरों का आरोप था कि ईवीएम में किसी भी पार्टी का बटन दबाने पर वोट बीजेपी को जा रहा है.

Advertisement
Advertisement