गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जीत दर्ज करने के बाद अब बीजेपी नेताओं ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी. इसके चलते राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है. कर्नाटक की सत्ता से कांग्रेस को बेदखल करने को बेचैन बीजेपी ने अभी से ही रैलियां करनी शुरू कर दी है. बीजेपी के दिग्गज नेता कर्नाटक में परिवर्तन यात्रा कर रहे हैं.
गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीपू सुल्तान की जयंती मनाने को लेकर कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला. इस दौरान योगी ने राहुल गांधी पर भी तंज कसे.
कर्नाटक के हुबली में परिवर्तन यात्रा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ''हनुमान जी की पूजा नहीं करते, टीपू सुल्तान की पूजा कर रहे हैं. यह मानसिकता का अंतर है. क्योंकि कांग्रेस से विरासत में जो राहुल गांधी को एक माफिया राज मिला है, वो पूरे देश में उसे लागू करना चाहते हैं.''
योगी ने कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश ने कांग्रेस को खारिज कर दिया है. कर्नाटक भी कांग्रेस को खारिज कर देगा, तो टीपू सुल्तान की पूजा करने वाला कोई नहीं रहेगा. सीेएम योगी के बयान से इतना तो साफ हो गया है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी टीपू सुल्तान के मामले को जोरशोर से उठाएगी.
मालूम हो कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की ओर से 18वीं शताब्दी के शासक टीपू सुल्तान की जयंती मनाने को लेकर खूब बवाल हो रहा है. कर्नाटक सरकार साल 2015 से 10 नवंबर को टीपू सुल्तान की जयंती मना रही है. हालांकि इस साल बीजेपी ने इसका कड़ा विरोध किया.
बीजेपी के दिग्गज नेता सुब्रमण्यम स्वामी भी टीपू सुल्तान की जयंती मनाने का कड़ा विरोध कर चुके हैं. उन्होंने टीपू सुल्तान को हत्यारा करार दिया था. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह टीपू सुल्तान की तुलना बाबर और तैमूर से कर चुके हैं.
कौन थे टीपू सुल्तान
टीपू सुल्तान का जन्म 10 नवम्बर 1750 को कर्नाटक के देवनाहल्ली (यूसुफ़ाबाद) में हुआ था. उनका पूरा नाम सुल्तान फतेह अली खान शाहाब था. उनके पिता हैदर अली मैसूर साम्राज्य के सेनापति थे. जो कि 1761 में मैसूर साम्राज्य के शासक बने. अपने पिता के बाद टीपू सुल्तान 1782 में मैसूर की गद्दी पर बैठे। 4 मई 1799 को 48 वर्ष की आयु में कर्नाटक के श्रीरंगपट्टन्नम में अंग्रेजों का सामना करते हुए टीपू वीरगति को प्राप्त हुए.