scorecardresearch
 

Corona Vaccination: यूपी के 7 और राजस्थान के इन 11 जिलों में कल से होगा 18+ का वैक्सीनेशन

Corona Vaccination: उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले चरण में उन शहरों में वैक्सीनेशन का फैसला किया है, जहां 9 हजार से अधिक कोरोना के एक्टिव केस हैं.

Advertisement
X
कोरोना वैक्सीनेशन
कोरोना वैक्सीनेशन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी में 1 मई से कोरोना वैक्सीनेशन
  • लखनऊ, कानपुर समेत 7 जिलों में ही होगा वैक्सीनेशन

कोरोना के महासंकट के बीच देशभर में एक मई से 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को कोरोना वैक्सीन लगाने की घोषणा की गई. यूपी में भी रविवार (1 मई) से वैक्सीनेशन शुरू होगा, लेकिन पहले चरण में केवल लखनऊ, कानपुर समेत सात शहरों में ही वैक्सीनेशन होगा. यानी कि रविवार को इन्हीं सात शहरों में 18 साल से ऊपर वालों को वैक्सीन लगाई जाएगी. 

Advertisement

उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले चरण में उन शहरों में वैक्सीनेशन का फैसला किया है, जहां 9 हजार से अधिक कोरोना के एक्टिव केस हैं. कल (रविवार) से शुरू हो रहे तीसरे चरण के वैक्सीनेशन पर अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बयान दिया है. 

उन्होंने कहा कि कल से शुरू हो रहे 18 साल से ऊपर के लोगों के वैक्सीनेशन में अभी फिलहाल 7 जिले ही शामिल होंगे. इनमें लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली शामिल हैं, जहां 1 मई से वैक्सीनेशन शुरू होगा. बाकी जिलों को वैक्सीनेशन में बाद में शामिल किया जाएगा. 

यूपी के इन 7 स्थानों में होगा वैक्सीनेशन

यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि जिन शहरों में कोरोना केसों की संख्या 9 हज़ार से ऊपर है वहीं कल से वैक्सीनेशन होगा. कल तीसरे चरण के तहत सिर्फ 7 जिलों में वैक्सीनेशन शुरू होगा, बाकी जिलों में शुरू होगा यथावत चलता रहेगा. उन्होंने बताया कि अब तक उत्तर प्रदेश में कुल 1 करोड़ 23 लाख 82 हज़ार 938 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. 

Advertisement

यूपी में 1 मई से शुरू हो रहा यह वैक्सीनेशन सभी बड़े अस्पतालों के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर होगा. बताया गया कि प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए 50 लाख कोवैक्सीन (भारत बायोटेक) और 50 लाख कोविशील्ड (सीरम इंस्टिट्यूट) का ऑर्डर दिया गया है.

उधर, राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि 1 मई से प्रदेश 11 जिला मुख्यालयों पर 45 वर्ष से कम के आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन प्रारंभ हो रहा है. सीरम इंस्टीट्यूट ने राजस्थान को फिलहाल 3 लाख डोज देने पर सहमति दी है. इसलिए इस आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत उन 11 जिला मुख्यालयों से की जा रही है जो कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित है. 

जिन 11 जिला मुख्यालयों से 45 वर्ष से कम आयुवर्ग के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन प्रारंभ होना है, उनमें जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, अलवर, धौलपुर, भीलवाड़ा, कोटा, सीकर और पाली शामिल है.

राजस्थान के चिकित्सा मंत्री ने बताया कि राज्य के 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से पर्याप्त संख्या में वैक्सीनेशन उपलब्ध कराने की मांग लगातार की जा रही है. राजस्थान में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों की संख्या 3. 25 करोड़ है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर शाम सीरम इंस्टीट्यूट ने 5.44  लाख वैक्सीन इसी महीने और मिलने की इजाजत दे दी. 

Advertisement

उधर, अपोलो अस्पताल ने कहा है कि 1 मई को हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता जैसे शहरों में वह वैक्सीनेशन की सुविधाओं को शुरू करेगा, जिसमें 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. हालांकि, दिल्ली के अपोलो केंद्रों पर 1 मई से टीकाकरण (Apollo Hospitals Vaccination) शुरू नहीं होगा. यहां 3 मई से वैक्सीन लगाई जाएगी.

और पढ़ें

Advertisement
Advertisement