उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिशन 256 प्लस के लिए बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का अगला स्टेशन बनेगा सोनभद्र. मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह यहां से परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. बताया जा रहा है इस कार्यक्रम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भी शामिल होना था जो कई कारणों से अब इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
राजनाथ सिंह के सोनभद्र ना जाने को लेकर राजनीतिक बाजार में अटकलें तेज हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. आपको बता दें कि गृहमंत्री विदेश से आने वाले प्रतिनिधिमंजल से मिलने की खातिर वहां नहीं जा पा रहे हैं. उनके वहां ना पहुंच पाने का एक बड़ा कारण और भी है मौसम की खराबी जिसके चलते उनका हेलीकॉप्टर उड़ान भर पाने में समर्थ नहीं हो पा रहा है, ऐसे में सड़क मार्ग से उनका वहां पहुंच पाना मुमकिन नहीं.
ऐसी स्थिति में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ही परिवर्तन यात्रा को सोनभद्र से हरी झंडी दिखाएंगे. इससे पहले अमित शाह ने ही यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए सहारनपुर में परिवर्तन रैली की थी. पार्टी अध्यक्ष शाह ने सहारनपुर में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी की सरकार में राज्य में कोई विकास नहीं हुआ है. शाह ने कहा कि 15 वर्षों में सपा-बसपा ने यूपी का विकास रोक दिया.