उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों के नतीजे भले आ गए हों लेकिन हिंसा की घटनाओं में कोई कमी नहीं दिख रही. मिर्जापुर में जीत हासिल करने वाली एक महिला BDO की नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला BDO के विरोधियों ने उनकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया इसके बाद पीड़िता ने पुलिस की उदासीनता से तंग आकर खुदकुशी कर ली.
सूत्रों के अनुसार बुधवार की रात विजेता महिला प्रत्याशी की नाबालिग बेटी के साथ विरोधी गुट के दो लोगों ने रेप किया. जब पीड़िता रिपोर्ट लिखाने थाने गई तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करने से मना कर दिया. इस बात से क्षुब्ध पीड़िता ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली. पीड़िता की आत्महत्या के बाद हरकत में आई पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता 11वीं की छात्रा थी. बुधवार रात जब वह अपने घर में सो रही थी उसी वक्त दो लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. उन्होंने एक मैदान में उसके साथ रेप किया. बदहवास पीड़िता इसके बाद अपने घर लौटी और सारी बात अपनी मां को बताई. उसने दोनों आरोपियों का नाम भी लिया जो उसकी मां के विरोधी गुट के थे. गुरुवार को पीड़िता अपने परिवार के साथ थाने गई लेकिन यहां पुलिस ने FIR दर्ज करने के बजाय सिर्फ मौखिक आश्वासन दिया और उन्हें घर लौट जाने को कहा. इस बात से पीड़िता का हौसला टूट गया और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने पप्पू बहेलिया और बिंदू बहेलिया के खिलाफ IPC और POCSO एक्ट 2012 के तहत मामला दर्ज किया है. मृतक छात्रा का शव पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया गया है. मिर्जापुर के SP अरविंद सेन ने स्वीकार किया कि लड़की के साथ रेप चुनावी रंजिश का बदला लेने के मकसद से किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी हारे हुए उम्मीदवार के रिश्तेदार हैं. पुलिस के FIR दर्ज न करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच हो रही है और दोषी पुलिसकर्मियों पर ठोस कार्रवाई की जाएगी.