उत्तर प्रदेश के इटावा में गैंगरेप पीड़ित लड़की को जिंदा जलाने की कोशिश की गई. मामले में 6 लोगों पर गैंगरेप करने का आरोप है.
पीड़ित लड़की की बहन के मुताबिक, लड़की किसी से प्यार करती थी. जब उस लड़के ने लड़की को बुलाया, तो वह भरोसा करके उसके पास चली गई. बाद में लड़के ने कहा कि वह उससे शादी नहीं करेगा. इसके बाद 6 लोगों ने लड़की के साथ बलात्कार किया.
गैंगरेप के बाद लड़की को कुछ शोर सुनाई पड़ा. तब तक घर में आग लगाई जा चुकी थी. उसने किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने की कोशिश की. अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि उसके जीवित बचने की उम्मीद कम है.
पीड़ित लड़की के भाई ने कहा कि उसकी बहन और लड़का, एक-दूसरे से शादी करने की योजना बना रहे थे. वे अक्सर एक-दूसरे से मिला करते थे. एक दिन रेप करने के बाद उसे जिंदा जला दिया गया. लड़की के भाई का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कोई मदद नहीं की. यहां तक कि पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज नहीं की.