देशभर के कई राज्यों में चल रहे लाउडस्पीकर विवाद के बीच उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर एक्शन हुआ है. यूपी में हाईकोर्ट के आदेश के बाद अबतक 6031 लाउडस्पीकर उतरवाए गए हैं. इसके अलावा 29674 धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों की आवाज कम की गई है. वहीं पुराने लखनऊ में 433 लाउडस्पीकर हटाए गए. इसमें मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे सभी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, यह आंकड़ा 27 जनवरी की दोपहर 1:30 बजे तक के हैं. प्रशासन की इस कार्रवाई में सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने सहयोग किया.
यहां उतारे गए सबसे ज्यादा लाउडस्पीकर
जिन जगहों पर धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकरों को उतारने की सबसे ज्यादा कार्रवाई हुई, उनमें वाराणसी जोन शीर्ष पर है. यहां 1366 लाउडस्पीकर धार्मिक स्थलों से उतारे गए. इसके बाद दूसरे नंबर पर मेरठ जोन है, जहां 1215 लाउडस्पीकर उतारे गए. इसी तरह बरेली में 1070 और कानपुर जोन में 1056 लाउडस्पीकर उतारे गए. वहीं लखनऊ जोन में 912 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए गए हैं.
यहां सबसे ज्यादा कम की गई आवाज
जिन जगहों पर धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकरों को उतारने की सबसे ज्यादा कार्रवाई हुई, उनमें लखनऊ जोन शीर्ष पर है. यहां 6400 लाउडस्पीकर की आवाज मानक के अनुसार की गई. वहीं दूसरे नंबर पर बरेली जोन है यहां 6257 वहीं मेरठ जोन में 5976 लाउडस्पीकर की आवाज कम की गई.
कहां-कितने लाउडस्पीकर उतारे गए
वाराणसी जोन - 1366
मेरठ जोन - 1215
बरेली जोन - 1070
कानपुर जोन - 1056
लखनऊ जोन - 912
लखनऊ कमिश्नरेट - 190
वाराणसी कमिश्नरेट - 170
आगरा जोन - 30
गौतमबुद्धनगर - 19
गोरखपुर जोन - 2
प्रयागराज जोन - 1
कानपुर कमिश्नरेट - 0
कहां-कितने लाउडस्पीकर की आवाज कम की
लखनऊ जोन - 6400
बरेली जोन - 6257
मेरठ जोन - 5976
गोरखपुर जाने - 2767
वाराणसी जोन - 2417
लखनऊ कमिश्नरेट - 1235
कानपुर जोन - 1713
प्रयागराज - 1073
आगरा जोन - 905
गौतमबुद्धनगर - 462
वाराणसी कमिश्नरेट - 374
कानपुर कमिश्नरेट - 95