भाजपा नेता वरुण गांधी ने मायावती सरकार से मानसिक उत्पीड़न के बदले में 10 लाख रुपये हर्जाने की मांग की है. वरुण गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में मायावती सरकार के खिलाफ एक याचिका दायर की है, जिसमें उसने कहा कि मुझ पर एनएसए लगाना गलत था.
वरूण गांधी ने उच्चतम न्यायालय से अपने खिलाफ लगे राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को निरस्त किए जाने की अपील की. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की एडवाइजरी बोर्ड ने वरुण गांधी पर एनएसए लगाने को गैर कानूनी बताया है.