scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बीएल जोशी का इस्तीफा, और भी महामहिम छोड़ सकते हैं पद

केंद्र में सत्ता परिवर्तन के बाद मंगलवार को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बीएल जोशी ने इस्तीफा दे दिया है. कर्नाटक के राज्यपाल हंसराज भारद्वाज और असम के राज्यपाल जेबी पटनायक के इस्तीफे की भी खबर थी, पर दोनों ने इससे इनकार किया है.

Advertisement
X
BL JOSHI
BL JOSHI

केंद्र में सत्ता परिवर्तन के बाद मंगलवार को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बीएल जोशी ने इस्तीफा दे दिया है. कर्नाटक के राज्यपाल हंसराज भारद्वाज और असम के राज्यपाल जेबी पटनायक के इस्तीफे की भी खबर थी, पर दोनों ने इससे इनकार किया है.

Advertisement

असम के राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है. उन्होंने कहा, मैंने राष्ट्रपति से मुलाकात की लेकिन इस्तीफे की बात गलत है. मुझे इस्तीफा देने को भी नहीं कहा गया. ये सब मीडिया का फैलाया हुआ है. हालांकि गृह मंत्रालय के जुड़े सूत्रों का कहना है कि कई और राज्‍यपाल भी इस्तीफा दे सकते हैं.

इससे पहले खबर आई थी कि केंद्र की मोदी सरकार ने कांग्रेस के समय नियुक्त किए गए लगभग आधा दर्जन राज्यपालों को अपने पद से हटने के लिए कहा था. माना जा रहा है कि बीएल जोशी ने इसी के तहत इस्तीफा दिया है. 31 तारीख को सात राज्यपालों का कार्यकाल खत्म हो रहा है.

शीला ने किया इस्तीफा देने से इनकार?
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, एक महिला राज्यपाल ने इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया है. अंदाजा है कि वह महिला राज्यपाल और कोई नहीं केरल की राज्यपाल शीला दीक्षित ही हैं.

Advertisement

अखबार ने लिखा है कि केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने छह राज्यपालों से बात करके उन्हें नई सरकार की मंशा बताई. उनसे कहा गया कि वे अपने इस्तीफे भेज दें. ये हैं बंगाल के राज्यपाल एमके नारायणन, केरल की राज्यपाल शीला दीक्षित, राजस्थान की राज्यपाल मार्ग्रेट अल्वा, गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल, महाराष्ट्र के राज्यपाल शंकरनारायणन और त्रिपुरा के देवेन्द्र कुंवर.

क्या कोर्ट जाएगा मामला?
नई सरकार के इस कदम से यूपीए और एनडीए में तकरार के आसार पैदा हो गए हैं और यह मामला अंततः सुप्रीम कोर्ट तक जा सकता है. बताया जाता है कि शीला दीक्षित ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि नई सरकार यह लिखकर आदेश दे तभी वह पद छोड़ेंगी.

एनडीए सरकार भी यूपीए की तरह कदम बढ़ा रही है. यूपीए ने 2004 में सत्ता में आने के बाद बीजेपी द्वारा नियुक्त चार राज्यपालों की छुट्टी कर दी थी. इनमें यूपी और गुजरात के राज्यपाल भी थे.उस फैसले से बीजेपी और एनडीए में ठन गई थी. बीजेपी के एमपी बीपी सिंघल तो इस मुद्दे पर अदालत चले गए थे.

केंद्र के कर्मचारी नहीं हैं राज्यपाल: कोर्ट
अदालत ने 2010 में अपने आदेश में कहा था कि राज्यपाल केंद्र सरकार के कर्मचारी नहीं हैं और उन्हें विश्वास खत्म होने के नाम पर हटाया नहीं जा सकता. लेकिन अदालत ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ऐसे राज्यपालों को हटाने के लिए कारण बताते हुए राष्ट्रपति को लिखे जो अपनी इच्छा से उन्हें रखें या हटाएं.

Advertisement

अखबार ने लिखा है कि सरकार इन राज्यपालों को हटाने पर आमादा है और इसके लिए कैबिनेट अपनी अनुशंसा दे सकती है. वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश को बाधा के रूप में नहीं देख रही है. एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें हटाने के लिए हमारे पास पर्याप्त कारण हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement