समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. जौहर यूनिवर्सिटी की चहारदीवारी का अवैध तरीके से निर्माण करने के मामले में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने सीएम योगी आदित्यनाथ को कार्रवाई का निर्देश दिया है. बता दें कि दो दिन पहले कांग्रेस नेता फैसल खान लाला ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल राम नाईक से आजम खान के खिलाफ शिकायत की थी. इस शख्स का आरोप है कि आजम खान ने विश्वविद्यालय की चहारदीवारी बनाने के नाम पर कई ग्रामीणों की जमीन हड़प ली है.
फैसल खान लाला ने आजम खान की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एक ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा था. राज्यपाल ने इस शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को इस मामले में सहानुभूतिपूर्वक कार्रवाई करने को कहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में राज्यपाल ने लिखा है कि फैजल खान लाला नाम के शख्स का आरोप है कि रामपुर जिले में स्थित जौहर यूनिवर्सिटी की बाउंड्रीबाल बनाने के दौरान आलियागंज के किसानों की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है. इस आरोप पर आगे की कार्रवाई की जाए.
राज्यपाल राम नाईक द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा गया पत्र.
बता दें कि जमीन अतिक्रमण और अवैध कब्जे के मामले में आजम खान के खिलाफ अबतक 26 एफआईआर दर्ज किए जा चुके हैं. रामपुर के एसपी अजयपाल शर्मा ने कहा कि शिकायत में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि अधिकारियों ने ग्रामीणों को धमका कर उनकी जमीन जबरन हड़प ली. एसपी ने कहा कि इन मामलों की जांच के लिए एक गठित कर दी गई है.
इन मामलों की जांच के लिए समाजवादी पार्टी ने भी पहल की है. सपा का एक प्रतिनिधिमंडल इन मामलों की जांच के लिए रामपुर पहुंचा है. हालांकि इस प्रतिनिधिमंडल को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा है. आजम खान को रामपुर प्रशासन ने भू-माफिया घोषित कर रखा है. यहां पर किसानों ने आजम खान के खिलाफ प्रदर्शन किया है और कहा है कि यूपी की मौजूदा सरकार इस मामले में उन्हें इंसाफ दे.