उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसानों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए रविवार को कहा कि शीघ्र ही गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित किया जाएगा.
गोंडा जिले में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि गन्ने की ऐसी कीमत दी जाएगी, जिससे किसानों का नुकसान न हो और चीनी मिलों का संचालन भी बन्द न हो.
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों की समस्याओं को लेकर बहुत गम्भीर है. समाजवादियों का मानना है कि बिना किसान को खुशहाल किए देश और प्रदेश को खुशहाल नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही शिक्षकों और पुलिस एवं पीएसी में भी भर्ती की जाएगी.