इलाहाबाद के सिविल लाइन्स में शुक्रवार को एक 14 वर्षीय बच्चे की लिफ्ट में गिरने से मौत हो गई. नवरात्रों में लड़कियों के साथ एक लड़के मनीष को खाना खिलाने की परंपरा के चलते बच्चा एक घर खाना खाने गया था.
मनीष जब खाना खाकर अपार्टमेंट से निकला और नीचे जाने के लिए लिफ्ट का बटन दबाया तो लिफ्ट नीचे से ऊपर नहीं आई. अंधेरा होने की वजह से मनीष
समझ नहीं पाया कि लिफ्ट ऊपर है और खुला गेट होने और अंधेरा होने की वजह से कदम रख देता है और ग्राउंट फ्लोर पर खड़ी लिफ्ट पर जा गिरता है. जिससे मनीष की मौके पर ही मौत हो
जाती है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने मनीष का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.