उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के अतर्रा क्षेत्र में कथित रूप से गृह क्लेश से परेशान हो कर एक महिला ने अपने पांच बच्चों को जहर खिलाने के बाद खुद भी विष का सेवन कर लिया जिससे उन सभी की मौत हो गई.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अतर्रा क्षेत्र के मूसानगर इलाके में सिपाही मनोज की पत्नी विमला (38) नामक महिला ने कल देर रात अपने बच्चों मनीष (15), रवि (7), पूजा (3), रिंकी (9) तथा आरती (11) को जहर खिलाने के बाद खुद भी जहर खा लिया.
उन्होंने बताया कि पांचों बच्चों और महिला के शव आज सुबह उनके घर से बरामद किये गए. मौके पर एक पत्र भी मिला है जिसमें लिखा है कि मनोज शराब पीकर विमला से मारपीट करता था जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है.