scorecardresearch
 

UP निकाय चुनाव: दूसरे चरण में 44 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय के त्रिस्तरीय चुनावों के दूसरे चरण में राज्य के 17 जिलों में बुधवार को पुलिस लाठीचार्ज और हिंसक झड़प की घटनाओं के बीच करीब 44 प्रतिशत मतदान हुआ.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय के त्रिस्तरीय चुनावों के दूसरे चरण में राज्य के 17 जिलों में बुधवार को पुलिस लाठीचार्ज और हिंसक झड़प की घटनाओं के बीच करीब 44 प्रतिशत मतदान हुआ.

Advertisement

प्रदेश के निर्वाचन आयुक्त एस.के. अग्रवाल ने बताया कि दूसरे चरण में प्रदेश के प्रबुद्धनगर, बागपत, बुलंदशहर, रामपुर, बरेली, आगरा, एटा, कानपुर, इलाहाबाद, हरदोई, श्रावस्ती, बाराबंकी, फैजाबाद, गोरखपुर, आजमगढ़, चंदौली तथा संत रविदास नगर जिलों में शाम पांच बजे तक करीब 44 फीसद मतदान हुआ.

उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में पांच नगर निगमों, 50 नगर पालिकाओं तथा 108 नगर पंचायतों के लिये कुल 2811 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले गये. अग्रवाल ने बताया कि दूसरे चरण में 96 लाख से ज्यादा मतदाता 163 नगर निकायों के महापौर अथवा अध्यक्ष पद के 2124 तथा 3039 वार्डो के पाषर्द अथवा सभासद पद के लिये 18110 प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला हुआ.

उन्होंने बताया कि कानपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 41 से सभासद पद के कांग्रेस प्रत्याशी का नाम मतपत्र में गलत छप जाने के कारण वहां मतदान शुरू नहीं कराया गया. अब इस वार्ड के लिये मतदान 29 जून को होगा. अग्रवाल ने बताया कि आगरा के गढ़ी चांदनी में निर्दलीय प्रत्याशी नेमचंद्र अपने समर्थकों के साथ एक मतदेय स्थल के अंदर प्रवेश कर गये. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिये पुलिस ने लाठीचार्ज किया और 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

उन्होंने बताया कि आगरा के ही नरीपुरा के कबीर इंटर कालेज में दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प में पुलिस क्षेत्राधिकारी को चोट लगी. हालांकि वहां स्थिति जल्द ही सामान्य हो गयी. भदोही से प्राप्त समाचार के अनुसार भदोही नगर पालिका क्षेत्र में एम. ए. समद इंटर कालेज स्थित बूथ पर दो पक्षों के बीच झड़प हो गयी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिये पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

भदोही की ही घोसिया नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के एक प्रत्याशी और उसके समर्थकों द्वारा अपने एक प्रतिद्वंद्वी पर हमले की खबर मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस दल पर पथराव भी किया गया. चंदौली से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार चकिया क्षेत्र में फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए भाजपा और कौमी एकता दल एवं कुछ निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थकों ने गांधी पार्क में धरना दिया.

पुलिस ने स्थिति से निपटने के लिये बल प्रयोग किया. एटा से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जैथरा क्षेत्र के नयी बस्ती तथा गांधी इंटर कालेज स्थित मतदेय स्थलों पर कथित रूप से बूथ कैप्चरिंग की घटनाओं के विरोध में लोगों ने जैथरा थाने का घेराव किया.

हालांकि जिला प्रशासन के मुताबिक यह दो पक्षों के बीच मामूली झड़प का मामला था. गौरतलब है कि प्रदेश में स्थानीय निकाय के चुनाव चार चरणों में हो रहे हैं. अब तीसरे चरण का मतदान 20 जिलों में एक जुलाई को तथा चौथे चरण का मतदान 17 जिलों में चार जुलाई को होगा. मतों की गिनती सात जुलाई को होगी.

Advertisement
Advertisement