scorecardresearch
 

देवरियाः 'बदजुबानी' के लिए यूपी पुलिस ने मांगी माफी

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में रेप पीड़ित महिला के साथ बदजुबानी के लिए पुलिस ने माफी मांगी है. इस पूरे मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. महिला के साथ बदजुबानी करने वाले एएसपी को इस मामले में दो दिन के भीतर जवाब देने के लिए भी कहा गया है.

Advertisement
X
देवरिया
देवरिया

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में रेप पीड़ित महिला के साथ बदजुबानी के लिए पुलिस ने माफी मांगी है. इस पूरे मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. महिला के साथ बदजुबानी करने वाले एएसपी को इस मामले में दो दिन के भीतर जवाब देने के लिए भी कहा गया है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

दो दिन पहले एक दलित महिला के साथ रेप के मामले में थाने पर सुनवाई न होने पर एसपी कार्यालय पहुंची पीड़ित महिला से एएसपी केशव चंद्र गोस्वामी ने कुछ ऐसी बाते कहीं जो बहुत ही शर्मनाक थीं. पीड़ित महिला ने जब अपनी पीड़ा सुनाई तो एसपी ने वहां मौजूद लोगों से पूछा कि महिला के कितने बच्चे हैं और उनकी उम्र क्या है. जब लोगों ने बच्चे की उम्र बताई तो एसपी ने कहा कि इतनी पुरानी महिला से कौन रेप करेंगा.

घटना पर गरमाई सियासत

कांग्रेस के नेता प्रदीप माथुर ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा, 'एएसपी का इस तरह से पीड़ित महिला के परिवार से सवाल पूछना और उसका मजाक बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है.'

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के नेता राजेंद्र चौधरी ने कहा, 'मुख्यमंत्री पहले भी कई बार कह चुके हैं कि कोई भी किसी भी पद पर हो उससे अच्छे व्यवहार की उम्मीद की जाती है. अगर कोई पुलिस अधिकारी ऐसी हरकत करता है तो इस पर एक्शन लिया जाएगा. यह गंभीर मुद्दा है.'

Advertisement
Advertisement