scorecardresearch
 

भैंसों के बाद अब कुत्ता खोज रही पुलिस, ये उत्तर प्रदेश है...

आगरा के सांसद राम शंकर कठेरिया इन दिनों खो गया है. उनकी पत्नी ने पुलिस अधीक्षक के पास गुहार लगाई. कहा जब आजम खान की भैंसें रातोंरात खोजी जा सकती हैं तो फिर उनका कुत्ता क्यों नहीं...

Advertisement
X
Dog Search
Dog Search

Advertisement

कहते हैं कि दुनिया विचित्रताओं का समागम है, और इसी दुनिया में एक उत्तर प्रदेश नाम का प्रांत भी है जो भारत में स्थित है. यहां कुछ भी संभव है, कुछ भी बोले तो कुछ भी. भारत के लगभग बीचोबीच स्थित और जनसंख्या के मामले में सबसे बड़े प्रांत में वो तमाम चीजें घटित होती रहती हैं जो इसे हमेशा सुर्खियों में रखती है.

अब तक शायद आप भी नहीं समझ पाएं होंगे लेकिन हम आपको पहेलियां सुझाने के बजाय यह बता दें कि यहां की पुलिस इन दिनों कुत्ता खोज रही है. यह मामला आगरा का है और वहां के सासंद राम शंकर कठेरिया का कुत्ता कहीं खो गया है. वे भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लड़कर पिछला चुनाव जीते हैं. उनकी पत्नी ने कुत्ते के खोजने की शिकायत आगरा के पुलिस अधीक्षक से की है. उन्होंने यथाशीघ्र कुत्ता खोजने की गुहार लगाई है.

Advertisement

आजम खान की भैस खोजी तो हमारा कुत्ता भी खोजो...
सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री की पत्नी का कहना है कि जब प्रदेश की पुलिस काबीना मंत्री आजम खान की खोई भैंसों को दिन-रात लग कर खोज सकती है तो फिर उनके कुत्ते को क्यों नहीं खोज सकती.

हम आपको बताते चलें कि सांसद के घर दो कुत्ते थे. पहला कालू और दूसरा भूरा. कालू पिछले कुछ समय से कहीं गायब है. उसे खोजने की गुहार सांसद की पत्नी ने लगाई है और पुलिस भी इस बात को लेकर पेशोपेश में है कि आखिर वे किन धाराओं के तहत केस दर्ज करे और कैसे कालू को खोज निकाले. हालांकि पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद पुलिस कुत्ते को युद्धस्तर पर खोज रही है.

बहरहाल, अब इसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं कि हमारे देश के सबसे बड़े प्रांत की पुलिस सिर्फ रसूखदार लोगों के लिए तत्पर और आम जन के प्रति उदासीन रहती है, इसलिए ही तो उत्तर प्रदेश बन रहा है उत्तम प्रदेश...

Advertisement
Advertisement