उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था अब भगवान भरोसे ही है. ऐसा लगता है कि पुलिसवाले कानून की रखवाली छोड़ मौज मस्ती में डूबे हुए हैं. ताजा उदाहरण नशे में धुत एक कांस्टेबल शैलेंद्र शुक्ला ने पेश किया है. शुक्ला ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में जबरन पहुंचकर बंदूक की नोक पर डांसर को करीब एक घंटे तक नाचने के लिए मजबूर किया.
शाहजहांपुर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान शुक्ला स्टेज पर पहुंच गए और डांसर के सिर पर बंदूक रखकर उसे नाचने के लिए कहा. बंदूक की डर से डांसर ने नाचना शुरू कर दिया. इस दौरान कांस्टेबल 100 और 500 के नोट डांसर पर बरसाता रहा. डांसर रुकती तो कांस्टेबल साहब फिर से बंदूक का भय दिखाकर नाचते रहने के लिए धमकी दे देते.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कांस्टेबल डांसर के साथ कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों को भी डराता रहा. शुक्ला ने शराब पी हुई थी. शाहजहांपुर के एसपी रमेश चंद्र साहू ने मंगलवार शाम को शुक्ला को सस्पेंड कर जांच के आदेश दे दिए हैं. साहू ने बताया कि हमने शुक्ला को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. मामले की जांच कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.