गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद योगी आदित्यनाथ को सोमवार तड़के कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन से उतार लिया गया और हिरासत में ले लिया. आदित्यनाथ झांसी स्थित महाकालेश्वर मंदिर में महाजलाभिषेक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे. जिला प्रशासन के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ के जाने से वहां माहौल बिगड़ने की आशंका थी, इसलिये यह एक्शन लेना पड़ा.
सांसद योगी को पड़ोसी जिले उन्नाव के पक्षी विहार स्थित गेस्ट हाउस में रखा गया, जहां से यह सूचना मिली कि वह कुछ घंटे बाद दिल्ली चले गये. कानपुर पुलिस ने ऐहतियातन हिरासत के रूप में यह कार्रवाई झांसी जिला प्रशासन के कहने पर की.
बाबूपुरवा पुलिस थाने के क्षेत्राधिकारी और सांसद योगी को ट्रेन से उतारने वाले डीएसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि झांसी स्थित महाकालेश्वर मंदिर में महाजलाभिषेक का कार्यक्रम है, जिसके तहत वहां धारा 144 लगी हुई है. झांसी के जिला प्रशासन को सूचना थी कि सांसद योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंच रहे हैं. इससे वहां माहौल बिगड़ने की आशंका थी, इसलिये झांसी प्रशासन ने योगी को कानपुर में ही ट्रेन से उतार कर झांसी न जाने देने के लिये कानपुर पुलिस से कहा था.
उन्होंने बताया कि कुशीनगर एक्सप्रेस कानपुर के सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर तड़के 2 बजकर 20 मिनट पर आती है. कानपुर पुलिस और प्रशासन के तमाम अधिकारी रात 12 बजे के बाद से ही स्टेशन पर जम गये थे. जैसे ही ट्रेन आयी, उसके ए वन कोच में योगी के होने की बात बताई गयी. पुलिस अधिकारी उस डिब्बे में चढ़े और योगी को उनके सहयोगियों के साथ उतार लिया गया. सांसद योगी ने इसका कोई विरोध नहीं किया.
पाठी ने बताया कि सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर कुशीनगर एक्सप्रेस से उतारने के बाद सांसद योगी और उनके सहयोगियों को पुलिस की विशेष सुरक्षा में यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर उन्नाव जिले के नवाबगंज पक्षी विहार के गेस्ट हाउस में आज सुबह करीब चार बजे पहुंचाया गया. उन्होंने कहा कि सांसद योगी और उनके चार साथियों को गिरफ्तार नहीं, बल्कि ऐहतियातन हिरासत में लेकर झांसी जाने से रोका गया. उन्होंने बताया कि अभी खबर मिली है कि सांसद योगी दिल्ली रवाना हो गये हैं. क्योंकि वह गिरफ्तार नहीं थे, इसलिये उन्हें दिल्ली जाने से नहीं रोका गया.
उधर, सांसद योगी आदित्यनाथ को स्टेशन पर उतारने और झांसी जाने से रोकने की घटना से शहर के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी रोष है.