scorecardresearch
 

यूपी: अंधेरे में हुई राहुल के हेलिकॉप्‍टर की लैंडिंग

कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर ऐसे माहौल में उतारा गया, जहां रोशनी नाम की चीज नहीं थी. उत्तर प्रदेश के सीतापुर में कल शाम राहुल के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग जीरो विजिबिलीटी में हुई.

Advertisement
X

कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर ऐसे माहौल में उतारा गया, जहां रोशनी नाम की चीज नहीं थी. उत्तर प्रदेश के सीतापुर में कल शाम राहुल के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग जीरो विजिबिलीटी में हुई.
 
इससे पहले राहुल ने यूपी दौरे की शुरुआत अलीगढ़ से की, जहां से वो एटा और बलिया होते हुए सीतापुर पहुंचे. रीता बहुगुणा के मुताबिक शाम ढलने लगी थी, लिहाजा नीम अंधेरा होने से पहले ही पायलट ने यहां काफी मुश्किल से हेलिकॉप्टर लैंड कराया. इस बात का ठोस जवाब किसी के पास नहीं था कि आखिर कांग्रेस के युवराज की सुरक्षा को लेकर इतना बड़ा जोखिम क्यों उठाया गया.
 
राहुल यहां भी नहीं रुके और सड़क के रास्ते हरदोई चले गए. कांग्रेस भवन में कार्यक्रताओं से मिले और फिर चले गए पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस. मगर वहां मौजूद पत्रकार हैरान हुए रात साढ़े ग्यारह बजे, जब राहुल गांधी गेस्ट हाउस से निकल कर पुलिस लाइन पहुंच गए.
 
पुलिस ग्राउंड में राहुल करीब एक घंटा तक जॉगिंग करते रहे. जॉगिंग के दौरान वे खूब मस्ती भी कर रहे थे. पुलिस ग्राउंड का एक चक्कर 440 मीटर का है. राहुल गांधी ने पूरे 20 चक्कर लगाए और रात फिर पौने एक बजे गेस्ट हाउस पहुंचे.

Advertisement
Advertisement