scorecardresearch
 

यूपीः मंदिर में भगदड़, 63 से ज्यादा की मौत

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले मे जिला मुख्यालय से लगभग 60 किमी दूर स्थित कृपालु महाराज आश्रम में गुरुवार को भंडारे के दौरान मंदिर का गेट ढह जाने से मची भगदड़ में कम से कम 63 से अधिक लोगो की मौत हो गयी है.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले मे जिला मुख्यालय से लगभग 60 किमी दूर स्थित कृपालु महाराज आश्रम में गुरुवार को भंडारे के दौरान मंदिर का गेट ढह जाने से मची भगदड़ में कम से कम 63 से अधिक लोगो की मौत हो गयी है, जबकि 15 से अधिक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये.

Advertisement

कुण्डा के परगनाधिकारी श्यामा चरण ने बताया कि तहसील के मानगढ़ धाम में संत कृपालु महाराज की पत्नी के श्राद्ध के मौके पर आयोजित भंडारे के दौरान अचानक मंदिर का गेट और पंडाल गिर जाने से उसके नीचे दबकर और उसके बाद मची भगदड़ में 63 से अधिक व्यक्तियों की मौत हो गयी है. उन्होंने बताया कि भंडारे में लगभग दस हजार श्रद्धालुओं के जुटने के दौरान हुए इस हादसे में अनेक लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है.

परगनाधिकारी ने बताया कि संत कृपालु महाराज का आश्रम पांच सात हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है और हादसे के बाद आसपास के थानो की पुलिस ने वहां पहुंच कर स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया है. आश्रम की घेरेबंदी करके श्रद्धालुओ को कतार बनवाकर सुरक्षित बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया कि घायलो को प्रतापगढ़ और इलाहाबाद के अस्पतालो में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत चिन्ताजनक बतायी गयी है.

Advertisement

प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था बृजलाल ने लखनऊ में बताया कि वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये है और बचाव एवं राहत कार्य चल रहा है. बृजलाल ने कहा कि अब भी कई लोग मंदिर के गेट के मलबे में दबे हुए हैं. उन्होंने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका भी व्यक्त की. उन्होंने बताया कि बहरहाल प्रतापगढ़ और इलाहाबाद के अस्पतालो को सतर्क कर दिया गया है और घायलो को इलाज के लिए वहां भर्ती कराया जा रहा है.

उधर दिल्ली में लोकसभा में भी सदस्यों ने इस मामले को उठाते हुए सरकार से इस पर संज्ञान लेने का आग्रह किया. सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सपा नेता मुलायम सिंह ने यह मामला उठाते हुए कहा कि प्रतापगढ़ में कृपालु महाराज के आश्रम में मुख्य द्वार ढह जाने से 65 लोग मारे गए हैं और 80 से अधिक घायल हुए हैं. उन्होंने केन्द्र सरकार से इस मामले का संज्ञान लेकर आगे की कार्रवाई करने की अपील की. इस पर पीठासीन सभापति इंदर सिंह नामधारी ने संसदीय कार्य मंत्री से मामले का संज्ञान लेने को कहा. संसदीय कार्य मंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि सरकार इस मामले का संज्ञान लेती है तथा जो भी संभव होगा किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement