scorecardresearch
 

यूपी: हाथरस में दो कैदियों की हत्‍या की गई

उत्तर प्रदेश के हाथरस में शनिवार को दो कैदियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि हमलावरों में से एक पुलिस की गोली से मारा गया. 

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के हाथरस में शनिवार को दो कैदियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि हमलावरों में से एक पुलिस की गोली से मारा गया.

वारदात को बड़े नाटकीय अंदाज़ में अंजाम दिया गया. सतपाल और कमलेश नाम के कैदियों को पेशी के लिए अलीगढ़ से हाथरस की स्थानीय अदालत में लाया गया था. वहीं कोर्ट परिसर के बाहर तीन लोगों ने दोनों कैदियों पर हमला कर दिया. जिससे उनकी मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने इन तीनों हमलावरों का पीछा शुरू किया.

पुलिस की गोली से इन तीन हमलवरों में से एक की मौत हो गई जबकि दो ज़ख्मी हो गए. इन्हें हाथरस के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमलावरों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

Advertisement
Advertisement