उतराखंड के जसपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की दो सहेलियां इसी थाना क्षेत्र के अन्य गांव के युवक के साथ बाइक से बिजनौर के खानूवाला के जंगल में घूमने आई थीं. पुलिस के मुताबिक छात्रा की सहेली और उसका प्रेमी गन्ने के खेत में चले गए और वह मार्ग पर बाइक के पास खड़ी हो गई.
इसी दौरान पीछा करते हुए तीन बाइक सवार युवक वहां आ गए. तीनों बाइक के पास खड़ी छात्रा को गन्ने के खेत में खींचकर ले गए. वहां उन्होंने पहले से मौजूद युवक और किशोरी को आपतिजनक स्थिति में देख लिया. इस पर युवकों ने युवक को यूकेलिप्टस के पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा.
उन्होंने एक और युवक को फोन करके बुला लिया. चारों ने पेड़ से बंधे युवक के सामने उसकी प्रेमिका से गैंगरेप किया, जबकि प्रेमिका की सहेली वहां से भाग निकली और शोर मचा दिया. शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर चारों युवक अपनी बाइक वहीं छोडक़र फरार हो गए.
ग्रामीणों ने युवक को बंधनमुक्त कराया और पुलिस को सूचना दी. मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस युवकों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है.