scorecardresearch
 

UPA की सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग का हार पर राहुल गांधी पर सीधा हमला

कांग्रेस की सहयोगी पार्टी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने लोकसभा चुनावों में जबरदस्‍त हार पर उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया. लीग ने कहा कि इस कभी न भूल सकने वाली हार के लिए राहुल गांधी ही जिम्‍मेदार हैं.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

कांग्रेस की सहयोगी पार्टी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने लोकसभा चुनावों में जबरदस्‍त हार पर उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया. लीग ने कहा कि इस कभी न भूल सकने वाली हार के लिए राहुल गांधी ही जिम्‍मेदार हैं.

Advertisement

आईयूएमएल ने अपने मुखपत्र चंद्रिका की संपादकीय में राहुल गांधी की जबरदस्‍त आलोचना की. केरल में लंबे समय से कांग्रेस की सहयोगी पार्टी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग का कहना है कि राहुल के वन मैन शो की वजह से हार का सामना करना पड़ा. पार्टी ने कहा कि कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी लोगों की नब्ज नहीं पढ़ पाए, जिसकी खामियाजा हमें जड़ से उखड़कर भुगतना पड़ा.

लीग यहीं नहीं रुकी. उसने कहा कि राहुल गांधी बीजेपी के पीएम पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी के हमले का सामना करने में असफल रहे. लीग ने संपादकीय में कांग्रेस में नेतृत्‍व परिवर्तन की बात भी कही. इसमें साफ तौर पर कहा गया कि सिर्फ इधर से उधर घूमना काफी नहीं है.

लोकसभा चुनावों में प्रचार रणनीति पर काम करने के लिए युवराज ने केवल अपने कुछ खासमखासों को भरोसे में लिया. वार रूम राहुल गांधी के घर पर शिफ्ट कर दिया गया. यही नहीं अनुभवी नेताओं को किनारे में रखकर कुछ युवा नेताओं की ही सलाह में पूरा चुनाव कराया गया. 2004 और 2009 में पार्टी की रणनीति बनाने वाले जयराम रमेश भी किनारे लगा दिए गए.

Advertisement

लीग ने कहा कि राहुल गांधी ने पिछले साल राज्य विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार से कोई सबक नहीं लिया और रणनीति वही पहले जैसे ही रखी. लीग के अध्‍यक्ष ई अहमद यूपीए 1 और यूपीए 2 में मंत्री भी रह चुके हैं और यही इस समय चंद्रिका के बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर्स के सदस्‍य भी हैं.

Advertisement
Advertisement