scorecardresearch
 

सोनिया गांधी ने शीला दीक्षित को दी श्रद्धांजलि, बोलीं- वो नेता नहीं, दोस्त थीं

सोनिया गांधी ने कहा कि शीला दीक्षित की कमी हमेशा खलेगी, वह मेरे लिए बड़ी बहन की तरह थीं. उनसे कई यादें जुड़ी हैं, वह एक नेता से ज्यादा अच्छी दोस्त थीं. वह समाज के कल्याण के लिए जीवनभर समर्पित रहीं, शीला दीक्षित का जाना कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ी क्षति है.

Advertisement
X
शीला दीक्षित के निधन पर सोनिया गांधी ने जताया दुख
शीला दीक्षित के निधन पर सोनिया गांधी ने जताया दुख

Advertisement

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता दिवंगत शीला दीक्षित का पार्थिव शरीर आज (रविवार) अंतिम दर्शन के लिए कांग्रेस दफ्तर लाया गया. जहां यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत तमाम नेताओं ने शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि दी.

दिल्ली की सबसे चहेती CM रहीं शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां कमेंट करें

सोनिया गांधी ने कहा कि शीला दीक्षित की कमी हमेशा खलेगी, वह मेरे लिए बड़ी बहन की तरह थीं. उनसे कई यादें जुड़ी हैं, वह एक नेता से ज्यादा अच्छी दोस्त थीं. वह समाज के कल्याण के लिए जीवनभर समर्पित रहीं, शीला दीक्षित का जाना कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ी क्षति है.

बता दें कि शीला दीक्षित के अंतिम दर्शन के लिए सुबह से ही नेताओं की भीड़ उमड़ी हुई है. निजामुद्दीन स्थित आवास पर जाकर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला समेत कई दिग्गज शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

Advertisement

गौरतलब है कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का 81 साल उम्र में शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्होंने एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली थी.वहीं विपक्ष समेत कई अन्य नेताओं ने भी शीला दीक्षित के निधन पर शोक जाहिर किया और श्रद्धांजलि दी.

Advertisement
Advertisement