दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता दिवंगत शीला दीक्षित का पार्थिव शरीर आज (रविवार) अंतिम दर्शन के लिए कांग्रेस दफ्तर लाया गया. जहां यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत तमाम नेताओं ने शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि दी.
दिल्ली की सबसे चहेती CM रहीं शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां कमेंट करें
सोनिया गांधी ने कहा कि शीला दीक्षित की कमी हमेशा खलेगी, वह मेरे लिए बड़ी बहन की तरह थीं. उनसे कई यादें जुड़ी हैं, वह एक नेता से ज्यादा अच्छी दोस्त थीं. वह समाज के कल्याण के लिए जीवनभर समर्पित रहीं, शीला दीक्षित का जाना कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ी क्षति है.
UPA Chairperson Sonia Gandhi on the demise of former Delhi CM #SheilaDixit: She was a great support for me. She became almost an elder sister & a friend. This is a big loss for Congress party. I will always remember her. pic.twitter.com/YjJ1FzzUVt
— ANI (@ANI) July 21, 2019
बता दें कि शीला दीक्षित के अंतिम दर्शन के लिए सुबह से ही नेताओं की भीड़ उमड़ी हुई है. निजामुद्दीन स्थित आवास पर जाकर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला समेत कई दिग्गज शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
Sonia Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra pay tribute to former Delhi CM and Senior Congress leader #SheilaDixit, at Congress Headquarter pic.twitter.com/lBbBa4SJnD
— ANI (@ANI) July 21, 2019
Delhi: Senior Bharatiya Janata Party (BJP) leader LK Advani pays tribute to former Delhi CM and Senior Congress leader #SheilaDixit who passed away yesterday. pic.twitter.com/ppVyfmAxoN
— ANI (@ANI) July 21, 2019
गौरतलब है कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का 81 साल उम्र में शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्होंने एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली थी.वहीं विपक्ष समेत कई अन्य नेताओं ने भी शीला दीक्षित के निधन पर शोक जाहिर किया और श्रद्धांजलि दी.