विपक्ष और खासतौर पर बीजेपी के आक्रामक तेवरों के बाद आखिर यूपीए सरकार के रक्षा मंत्री एके एंटनी को सोमवार रात पाकिस्तानी सेना की पुंछ सेक्टर में घुसपैठ और भारतीय सेना के पांच जवानों की मौत पर लोकसभा में बयान देना पड़ा. रक्षा मंत्री एंटनी बोले कि हम पाकिस्तान के हमले की निंदा करते हैं. उन्होंने बताया कि पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के आधे किलोमीटर अंदर आकर युद्ध विराम का उल्लंघन किया है. उन्होंने सदन के जरिए देश को सूचित किया कि सीमा पर भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है.
गौरतलब है कि सोमवार रात पुंछ सेक्टर के चक्कां दा बाग इलाके में आतंकवादियों के साथ पाकिस्तानी सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा पार की और सीमा पर निगरानी कर रहे बिहार रेजिमेंट के जवानों पर गोलियां बरसाईं. इस कायराना हमले में एक जेसीओ और चार जवान शहीद हुए. मंगलवार को मॉनसून सत्र के दूसरे दिन संसद के दोनों सदनों में इस पर बवाल हुआ. बीजेपी के यशवंत सिन्हा, सपा के मुलायम सिंह यादव और दूसरे नेताओं ने रक्षा मंत्री के बयान की मांग की. इस दबाव के बाद एंटनी भोजनावकाश के बाद कुछ मिनटों के लिए बोले.
उन्होंने कहा कि इस साल अब तक पाकिस्तान से सटी सीमा पर घुसपैठ की 17 घटनाओं को रोका गया है.उन्होंने कहा कि इस साल अब तक 57 केस नियंत्रण रेखा के उल्लंघन के हुए हैं. ये पिछले साल के मुकाबले 80 फीसदी ज्यादा हैं. एंटनी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने 19 खुंखार आतंकवादियों को पकड़ा या मारा गया है.एंटनी ने घुसपैठ के कुछ और आंकड़े दिए और निंदा की बात कहकर बैठ गए.