scorecardresearch
 

अर्थव्यवस्था में सुधार का श्रेय यूपीए को: पी चिदंबरम

घरेलू अर्थव्यवस्था में आए सुधार का श्रेय लेते हुये पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि पहली तिमाही के दौरान अर्थव्यवस्था में 5.7 प्रतिशत की वृद्धि यूपीए सरकार के अनुमानों को ही प्रदर्शित करती है.

Advertisement
X

घरेलू अर्थव्यवस्था में आए सुधार का श्रेय लेते हुये पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि पहली तिमाही के दौरान अर्थव्यवस्था में 5.7 प्रतिशत की वृद्धि यूपीए सरकार के अनुमानों को ही प्रदर्शित करती है. यूपीए सरकार के कार्यकाल में पिछले वित्त वर्ष के दौरान किये गए उपायों के प्रयासस्वरूप 2014-15 की शुरुआत में अर्थव्यवस्था सुधरने की बात कही थी.

Advertisement

उन्होंने कहा 2014-15 की पहली तिमाही के शुक्रवार को जारी आंकड़ों से कांग्रेस पार्टी और विशेष रूप से मैं बहुत खुश हूं. चिदंबरम ने एक बयान में कहा, 5.7 प्रतिशत की वृद्धि उस स्थिति को सही ठहराती है कि 2013-14 के मध्य से अर्थव्यवस्था की गिरावट थम गई, और हमने अनुमान व्यक्त किया था कि 2014-15 की शुरुआत से अर्थव्यवस्था में सुधार आने लगेगा.

पूर्व वित्त मंत्री ने पहली तिमाही अप्रैल से जून 2014 की अवधि है और इस दौरान 26 मई तक संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सत्ता में थी. उन्होंने कहा, 'इस लिहाज से अर्थव्यवस्था में आए सुधार के लिये वैधानिक तौर पर श्रेय लेने के हम हकदार है, हालांकि, अभी काफी कुछ किया जाना बाकी है.'

Advertisement
Advertisement