scorecardresearch
 

'आईसीयू' में है भर्ती यूपीए सरकारः नितिन गडकरी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष नितिन गडकरी ने गुरुवार कहा कि केंद्र में यूपीए सरकार ‘सघन निगरानी कक्ष’ (यूपीए) में है. उन्होंने दावा किया कि अगले आम चुनाव में उनकी पार्टी सरकार बनाएगी.

Advertisement
X
नितिन गडकरी
नितिन गडकरी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष नितिन गडकरी ने गुरुवार कहा कि केंद्र में यूपीए सरकार ‘सघन निगरानी कक्ष’ (यूपीए) में है. उन्होंने दावा किया कि अगले आम चुनाव में उनकी पार्टी सरकार बनाएगी.

Advertisement

गडकरी ने कहा, ‘यूपीए सरकार आईसीयू में है. समय आ गया है कि बीजेपी केंद्र में सरकार बनाए.’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नीत यूपीए सरकार जनता के लिए काम करने में विफल रही है और उन्होंने जोर दिया कि देश में भाजपा शासित राज्य ‘अग्र सक्रिय’ हैं और उन्होंने ‘सुशासन’ का उदाहरण पेश किया है.

गडकरी ने कहा, ‘इस बार भाजपा केंद्र में सरकार बनाएगी और सुशासन, अच्छे आर्थिक शासन, अच्छे ई-शासन और सामाजिक सौहार्द की छाप छोड़ेगी.’

उन्होंने बांग्लादेश के साथ सीमा को सही तरीके से सील करने की मांग की ताकि अवैध प्रवासन को रोका जा सके और उन्होंने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि एक दिन ऐसा आ जाएगा जब एक प्रवासी असम के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेगा.

Advertisement
Advertisement