संसद में बुधवार को आतंकवाद के खिलाफ दो अहम विधेयकों को समर्थन करने वाली भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि वर्तमान सरकार आतंकवाद के खिलाफ शुरू से नरम रही और मुंबई आतंकी हमलों के बाद अब एक्शन में नजर आ रही है.
गृह मंत्री पी चिदंबरम से लोकसभा में राष्ट्रीय जांच एजेंसी और गैर कानूनी संशोधन विधेयक मामले में बात करने के बाद आडवाणी ने कहा कि इस सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ जागने में बड़ी देर कर दी.
आडवाणी ने कहा कि मैं आज इस समय खुश तो नहीं हूं लेकिन संतुष्ट हूं. सरकार ने आज कुंभकर्ण की नींद से जागी है. मैं चाहता हूं कि सरकार माने कि वह गलत थी.
वर्तमान सरकार ने हमारे पोटा लाने के बयान पर हम (भाजपा) पर कई बार हमला किया, मानों हमने कोई गुनाह किया हो. गैर कानूनी कार्यवाही संशोधन विधेयक की ओर इशारा करते हुए आडवाणी ने कहा कि जिस पोटा को हमारी सरकार ने मार्च 2002 में कानून बनाया था, यह उसी का दूसरा रूप है.