गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोलकाता में उद्योगपतियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अब बंगाल का विकास सही रास्ते पर है और बंगाल का सपना दीदी पूरा करेंगी. साथ ही वे केंद्र सरकार पर निशान साधने से भी नहीं चूके. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार कैलेंडर नहीं बल्कि घड़ी देख रही है.
गौरतलब है कि मोदी की सभा का आयोजन एमसीसी चैंबर ऑफ कॉमर्स, चैंबर ऑफ कॉमर्स ऑफ कोलकाता और भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मिलकर किया है. मोदी ने अपने कोलकाता दौरे की शुरुआत दक्षिणेश्वर काली मंदिर के दौरे से की. मोदी सुबह-सुबह मंदिर पुहंचे और मां काली की पूजा की.
कोलकाता में नरेंद्र मोदी ने उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए बताया कि बंगाल के साथ उनका भावनात्मक संबंध है. उन्होंने कहा कि बंगाल की भूमि असामान्य है और उम्मीद जताई कि वे यहां से बहुत कुछ सीख कर जाएंगे.
बंगाल ने ज्ञान के क्षेत्र में कई सितारे दिए, जिन्होंने पूरी दुनिया को रौशन किया है. 21 वीं सदी को ज्ञान की सदी कहा जाता है. उन्होंने जोर दिया कि देश के विकास के लिए बंगाल का विकास जरूरी है. उन्होंने कहा कि बंगाल हमेशा वक्त से आगे रहा है. इसलिए बंगाल की ताकत को पहचाननी होगी.
उम्मीद के मुताबिक मोदी ने यहां भी गुजरात के विकास के नाम पर जमकर अपनी पीठ थपथपाई और कहा कि आज गुजरात के विकास की हर जगह चर्चा है. साथ ही वे केंद्र सरकार पर निशाना साधने से भी नहीं चूके. मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के संघीय ढ़ांचे को कमजोर किया है. यूपीए सरकार हमेशा भेदभाव करती है. जबकि अटल जी ने बंगाल के साथ पूरा न्याय किया था.
पढ़ें नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में और क्या कहा:
12.30 PM: पीएम उम्मीदवारी के सवाल पर नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं राजनेता नहीं हूं. मैं अराजनीतिक आदमी हूं.
12.14 PM: बिहार में कुछ बदलाव करने की जरूरतः नरेंद्र मोदी
12.11 PM: बिहार में गुजरात मॉडल लागू करना संभव नहीं: मोदी
12.10 PM: गुजरात में पर्यटकों का स्वागतः नरेंद्र मोदी
12.07 PM: व्यापार के जरिए संबंध अच्छे किए जा सकते हैं: नरेंद्र मोदी
12.06 PM: विदेश नीति पर देश हित में फैसला जरूरीः मोदी
12.05 PM: बांग्लादेश तक भारत की नहीं सुनताः नरेंद्र मोदी
12.02 PM: युवा शक्ति देश को बदलने में सक्षमः नरेंद्र मोदी
12.02 PM: भारत दुनिया का सबसे नौजवान देशः नरेंद्र मोदी
12.02 PM: सैनिकों के सिर काटने वाले को भोज देता है केंद्रः नरेंद्र मोदी
12.01 PM: विदेश मंत्री ने विदेश में कराई थी बेइज्जतीः नरेंद्र मोदी
12.01 PM: पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा पर मोदी ने निशाना साधा.
12.00 PM: केंद्र सरकार गवर्नेंस में फिसड्डीः नरेंद्र मोदी
11.59 AM: इटली के नौसैनिकों पर लचर नीति रहीः नरेंद्र मोदी
11.58 AM: विदेश नीति में केंद्र सरकार फेल हैः नरेंद्र मोदी
11.57 AM: जब भी पीएम से मिलता हूं, सुझाव देता हूं: नरेंद्र मोदी
11.56 AM: देश में संसाधनों का सही इस्तेमाल नहीं: नरेंद्र मोदी
11.55 AM: बंद पड़े बिजली के प्रोजेक्टः नरेंद्र मोदी
11.54 AM: अंधेरे के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदारः नरेंद्र मोदी
11.53 AM: गुजरात में बिजली जाना खबर हैः नरेंद्र मोदी
11.52 AM: गुजरात के गांवों में 24 घंटे बिजलीः नरेंद्र मोदी
11.51 AM: गुजरात में बिजली जरूरत से ज्यादाः मोदी
11.50 AM: टैक्स की चोरी पर हमने लगाम लगाईः नरेंद्र मोदी
11.49 AM: बिना टैक्स बढ़ाए घाटे से मुनाफे में आएः नरेंद्र मोदी
11.48 AM: हर घर बिजली बनाए, सरकार को बेचेः नरेंद्र मोदी
11.47 AM: 3000 मेगावाट सौर उर्जा का उत्पादनः नरेंद्र मोदी
11.46 AM: पहली बार गुजरात में सौलर एनर्जी पॉलिसी लागूः नरेंद्र मोदी
11.45 AM: सोलर एनर्जी में भी गुजरात आगेः नरेंद्र मोदी
11.44 AM: विकास के लिए नए विचार जरूरीः नरेंद्र मोदी
11.43 AM: देश के पर्यटन विकास दर से गुजरात में दोगुनाः मोदी
11.42 AM: अब नवरात्र देखने लोग गुजरात आते हैं: नरेंद्र मोदी
11.42 AM: गुजरात में पर्यटन को बढ़ावा दियाः नरेंद्र मोदी
11.41 AM: कपास पर केंद्र ने गलत नीति अपनाईः नरेंद्र मोदी
11.40 AM: टेक्सटाइल पर गुजरात की अलग नीतिः नरेंद्र मोदी
11.39 AM: फूड प्रोसेसिंग उद्योग को बढ़ाना चाहता है गुजरातः नरेंद्र मोदी
11.38 AM: गुजरात ने विकास के नए रिकॉर्ड बनाएः नरेंद्र मोदी
11.38 AM: दूध उत्पादन में 80 फीसदी की बढ़ोतरी हुईः मोदी
11.37 AM: गुजरात में डेयरी उद्योग ने बड़ी तरक्की कीः नरेंद्र मोदी
11.36 AM: केंद्र ने शराब कंपनियों को अनाज बेचाः नरेंद्र मोदी
11.36 AM: गुजरात में हर दो साल बाद एग्रो टेक फेयर होगाः मोदी
11.35 AM: देश में कृषि विकास दर 2 फीसदी, देश में 10 प्रतिशतः मोदी
11.35 AM: किसानों को विकास के लिए संसाधन जरूरीः नरेंद्र मोदी
11.35 AM: खेती में महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखनाः नरेंद्र मोदी
11.35 AM: सब्सिडी के अलावा कुछ नहीं देती सरकारः नरेंद्र मोदी
11.34 AM: सिर्फ सब्सि़डी से खेती का भला नहीं: नरेंद्र मोदी
11.33 AM: खेती में सरकारी मदद जरूरीः नरेंद्र मोदी
11.32 AM: केंद्र ने हमेशा से कृषि की उपेक्षा कियाः नरेंद्र मोदी
11.31 AM: गुजरात में कृषि को आधुनिक बनायाः नरेंद्र मोदी
11.31 AM: गुजरात में किसानों को जागरुक किया हैः नरेंद्र मोदी
11.31 AM: गुजरात में प्रति व्यक्ति आय बढ़ी हैः नरेंद्र मोदी
11.31 AM: आम आदमी की क्रय शक्ति बढ़ाने की जरूरतः नरेंद्र मोदी
11.30 AM: प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने की जरूरतः नरेंद्र मोदी
11.30 AM: गुजरात में 10 फीसदी कृषि विकास दरः नरेंद्र मोदी
11.29 AM: गुजरात ने हर लक्ष्य पूरा कियाः नरेंद्र मोदी
11.29 AM: विकास लक्ष्य हासिल नहीं कर सकता है केंद्रः नरेंद्र मोदी
11.28 AM: पर खोखले नारों से विकास नहीं होगाः नरेंद्र मोदी
11.27 AM: मेरा मानना है कि हालात बदले जा सकते हैं: नरेंद्र मोदी
11.26 AM: राज्यों के सपने चूर कर रहा है केंद्रः नरेंद्र मोदी
11.25 AM: केंद्र का आदमी नहीं करने देता है फैसलाः नरेंद्र मोदी
11.25 AM: बंगाल के साथ भी भेदभाव हो रहा हैः नरेंद्र मोदी
11.24 AM: ना करने वाले सारे काम कर रहा है केंद्रः नरेंद्र मोदी
11.23 AM: बहुमत के फैसलों को केंद्र नकार रहा हैः नरेंद्र मोदी
11.22 AM: अटलजी ने बंगाल के साथ न्याय कियाः नरेंद्र मोदी
11.21 AM: वाजपेयी सरकार ने भरोसा जताया थाः नरेंद्र मोदी
11.20 AM: अटलजी ने कभी भेदभाव नहीं किया थाः नरेंद्र मोदी
11.19 AM: यूपीए सरकार कैलेंडर नहीं, घड़ी देख रही हैः नरेंद्र मोदी
11.18 AM: UPA सरकार भेदभाव करती हैः नरेंद्र मोदी
11.17 AM: केंद्र के रवैये से चिंता स्वभाविकः नरेंद्र मोदी
11.16 AM: केंद्र ने संघीय ढांचे पर हमला कियाः नरेंद्र मोदी
11.14 AM: राज्यों के साथ भेदभाव हो रहा हैः नरेंद्र मोदी
11.13 AM: बंगाल का सपना पूरा करेगी मौजूदा सरकारः नरेंद्र मोदी
11.13 AM: अब बंगाल सही रास्ते परः नरेंद्र मोदी
11.11 AM: बंगाल में 32 साल तक तबाही का मंजरः नरेंद्र मोदी
11.11 AM: गुजरात के विकास की हर जगह चर्चाः नरेंद्र मोदी
11.10 AM: बंगाल के विकास से ही देश का विकासः नरेंद्र मोदी
11.09 AM: पूर्वोत्तर के विकास की शुरुआत बंगाल सेः नरेंद्र मोदी
11.08 AM: आध्यात्म में भी बंगाल आगे रहाः नरेंद्र मोदी
11.07 AM: नरेंद्र मोदी ने कहा, आजादी की लड़ाई में बंगाल का अहम योगदान
11.06 AM: बंगाल की धरती असाधारण हैः नरेंद्र मोदी
11.05 AM: 18वीं सदी में बंगाल में ज्ञान का उदय हुआः नरेंद्र मोदी
11.04 AM: 21वीं सदी को ज्ञान की सदी कहा जाता हैः नरेंद्र मोदी
11.03 AM: भविष्य का रास्ता अतीत से निकलता हैः नरेंद्र मोदी
11.02 AM: बंगाल से बहुत कुछ सीख कर जाउंगाः नरेंद्र मोदी
11.02 AM: नरेंद्र मोदी ने हड़तालों की ओर इशारा किया
11.01 AM: बंगाल से मेरा भावनात्मक संबंधः नरेंद्र मोदी