बीजेपी के वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू ने शनिवार को सत्तारूढ़ कांग्रेस पर अपने विरोधियों की छवि खराब करने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) एवं अन्य एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.
नायडू ने हैदराबाद में बताया कि कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग सरकार अपने राजनीतिक विरोधियों की छवि खराब करने के लिए सीबीआई, आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय सतर्कता आयोग का दुरूपयोग करती आ रही है.
उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल पूर्व भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी को परेशान करने के लिए आयकर विभाग का इस्तेमाल कर रही है.
उन्होंने यह भी दावा किया, ‘कांग्रेस अपने सहयोगियों को काबू में रखने के लिए यह तरकीब अपना रही है.'