जयपुर में AICC की तीसरे दिन की बैठक में 2014 के चुनाव के लिए सोनिया गांधी और पीएम ने बिगुल फूंक दिया है. रविवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी कार्यकर्ताओं को 2014 में जीत का सपना दिखाया. पीएम ने कहा कि सरकार ने 8 साल में सभी मुख्य वादे निभाए हैं और NDA सरकार से बेहतर काम किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि 1994-95 के मुकाबले पिछले 8 साल में 6 गुना तक प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है.
'हमारे कामों को विरोधी बता रहे हैं अपना'
रविवार को जयपुर में पीएम ने कहा कि AICC की बैठक से देश और पार्टी को नई दिशा मिलेगी मिलेगी. पीएम ने कहा कि सरकार ने 8 साल में सभी मुख्य वादे निभाए हैं और NDA सरकार से बेहतर काम किया है. यूपीए सरकार हमेशा आर्थिक विकास की गति तेज करने की कोशिश की है. सरकार हर मोर्चे पर ज्यादा संसाधन लेकर आई और जरुरी सुविधाएं मुहैया कराई गई. मनरेगा के माध्यम से रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोतरी हुई है. साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें अपनी कमियों को स्वीकार करना होगा और चुनाव से पहले बचे खुचे काम पूरे करने होंगे.
भारत की विदेश नीति रही है बेहद असरदार
जयपुर चिंतन शिविर में मनमोहन सिंह ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में भारत की विदेश नीति बेहद असरदार रही है. यूपीए सरकार ने वैश्विक माहौल भारत के अनुकूल बनाया है. दुनिया में भारत की ताकत और पूछ बढ़ी है. कई देश अब हमारे साथ संधि कर रहे हैं. पीएम ने बताया कि पाक से रिश्तों की समीक्षा हो रही है. हम दोस्ती करना चाहते हैं मगर एकतरफा नहीं. विकास को ध्यान में रख कर विदेश नीति का निर्धारण किया जा रहा है.
'केंद्र की योजनाओं को राज्य सरकार बता रही है अपना'
चिंतन शिविर में पीएम ने अपनी सरकार के कामकाज की खूब तारीफ की और तमाम समस्याओं के लिए अंतरराष्ट्रीय हालात को जिम्मेदार ठहाराया. प्रधानमंत्री ने कहा कि कच्चे तेल के दामों की वजह से देश में महंगाई बढी है. सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जनता तक सरकार के काम बताना चाहिए. लोगों को केंद्र की योजनाओं की सही जानकारी नहीं है. कई राज्यों में केंद्र की योजनाओं को राज्य सरकार अपना बता रही है. इसलिए जनता को काम का रिकार्ड देना अब जरुरी हो गया है.
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मंहगाई पर काबू पाने के लिए कडे कदम उठाने होंगे. पीएम ने दावा किया देश में तेजी से गरीबी घटी है. पीएम के मुताबिक विकास दर घटने के बावजूद बाकी देशों से ज्यादा है. पीएम ने आज बताया कि यूपीए सरकार ने ग्रामीण विकास पर ज्यादा ध्यान दिया है. गरीबी, अशिक्षा कम करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं जिससे पहले की तुलना में करीबी कम हुई है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि 12वीं पंचवर्षीय योजना में मज़बूत विकास की रूपरेखा है. पीएम के मुताबिक विकास के लिए कठिन निर्णय भी लेने होंगे. उन्होंने जोर दिया है कि कमजोर तबके की मजबूती सरकार की प्राथमिकता है.शहरों का विकास योजनाबद्ध तरीक़े से होना चाहिए.
'महिलाओं के कानून का कड़ाई से अमल हो'
जयपुर चिंतन शिविर में प्रधानमंत्री महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी चिंतित दिखे. उन्होंने कहा कि महिलाओं के कानून का कड़ाई से अमल हो. पीएम ने इस बात पर जोर दिया है कि विकास के लिए महिलाओं की भागीदारी बेहद जरुरी है. इसलिए महिलाओं को सुरक्षित माहौल देना हमारी प्राथमिकता है.
हम मजबूत लोकपाल के लिए प्रतिबद्ध
प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार पर हम देश का गुस्सा समझते हैं. हम मजबूत लोकपाल के लिए प्रतिबद्ध हैं. भ्रष्टाचार पर यूपीए सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है. पीएम ने कहा कि दोषियों को सजा जरुर मिलेगी. इसके लिए कानून में बदलाव के लिए हम कटिबद्ध है. आजकल युवाओं की जागरुकता बढ़ी है. युवाओं की उम्मीदों को भी समझना होगा.
कांग्रेस पार्टी का एक लंबा इतिहास रहा है. यह पार्टी देश को बेहतर दिशा दे सकती है.