scorecardresearch
 

UPA सरकार की जल्द चुनाव की योजना: BJP

भारतीय जनता पार्टी नेता एम. वेंकैया नायडू ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार समय से पहले, यानी इस वर्ष के अंत में आम चुनाव कराने की योजना बना रही है और अगर चुनाव कराया गया तो उसकी हार तय है.

Advertisement
X
भारतीय जनता पार्टी
भारतीय जनता पार्टी

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी नेता एम. वेंकैया नायडू ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार समय से पहले, यानी इस वर्ष के अंत में आम चुनाव कराने की योजना बना रही है और अगर चुनाव कराया गया तो उसकी हार तय है.

नायडू ने कहा कि हमें रिपोर्ट मिली है कि सरकार इस वर्ष अक्टूबर या नवंबर में आम चुनाव कराने की योजना बना रही है.

उन्होंने कहा कि लोग भी मौके के इंतजार में हैं कि कब चुनाव हो और संप्रग सरकार को उखाड़ फेंका जाए, क्योंकि सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही है.

नायडू ने कहा कि कांग्रेस का एकमात्र सक्षम विकल्प भाजपा है और तीसरा मोर्चा केवल एक मृग मरीचिका है.

उन्होंने कहा कि जिन पार्टियों ने नौ साल केंद्र सरकार को समर्थन दिया वे अब एक विकल्प देने की बात कर रहे हैं. भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि तीसरे मोर्चे का गठन हो पाएगा.

Advertisement
Advertisement