उत्तर प्रदेश के उन्नाव में महाखजाने की खोज के लिए चल रही पुरातत्व विभाग की खुदाई को बीजेपी के पीएम इन वेटिंग नरेंद्र मोदी ने हास्यास्पद करार दिया है.
चेन्नई एयरपोर्ट पर अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, 'एक साधू को सपना आने पर खजाने की खुदाई करा रही है केंद्र सरकार. इसके बजाय सरकार को स्विस बैंक से काला धन वापस लाने के लिए पहल करनी चाहिए. खजाने की खोज की वजह से आज सारी दुनिया में हमारा मजाक उड़ाया जा रहा है.'
नरेंद्र मोदी ने कहा, 'पिछले हफ्ते उड़ीसा और आंध्र प्रदेश में बड़ा तूफान आया. ऐसा लग रहा था कि ये तूफान पूरे भारत को तबाह कर देगा. पर खुशी बात यह रही कि उम्मीदों से कम नुकसान हुआ. आपको बता दूं कि इस तूफान से नुकसान इसलिए कम हुआ क्योंकि पूरे देश में बदलाव की आंधी आना बाकी है.'
मोदी कहा, 'मैं तमिलनाडु के लोगों को देख रहा हूं. यहां के लोग भी दिल्ली में बदलाव चाहते हैं. अगर बीजेपी सत्ता में आती है तमिलनाडु के लोगों का सपना जरूर पूरा होगा.'