कांग्रेस नीत केंद्र की संप्रग सरकार पर गुजरात में अपने हितों को बढ़ावा देने के लिये सोहराबुद्दीन शेख कथित फर्जी मुठभेड़ मामले का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने कहा कि वह इस मामले से ‘राजनीतिक और कानूनी तरीके से’ निपटने को तैयार है.
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने वड़ोदरा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस अपनी वोट बैंक की राजनीति को बढ़ावा देने के लिये सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले का इस्तेमाल कर रही है.’’ उन्होंने कहा कि भाजपा गुजरात के पूर्व मंत्री अमित शाह के खिलाफ दर्ज मामले से ‘राजनीतिक और कानूनी’ तरीके से निपटने के लिये तैयार है.
सिंह ने कहा कि कांग्रेस को गुजरात में सत्ता में वापसी करने में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के कारण परेशानी हो रही है. इस कारण वह राज्य में सत्ता हथियाने के लिये सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आड़े हाथ लेते हुए भाजपा नेता अरुण जेटली ने अहमदाबाद में पार्टी रैली में कहा, ‘‘सीबीआई एक फर्जी मामला बना सकती है लेकिन इससे कांग्रेस को चुनाव में जीत नहीं मिल सकती. उन्हें (कांग्रेस को) याद रखना चाहिये कि कांग्रेस की राजनीतिक शक्ति हमेशा के लिये नहीं है. ..लिहाजा अगर सीबीआई किसी राजनीतिक दल के कहने पर ऐसा :शाह की गिरफ्तारी: कर रही है तो एक न एक दिन उसे जवाबदेह बनाया जायेगा.’
राज्यसभा में विपक्ष के नेता जेटली ने कहा कि केंद्र मोदी को निशाना बनाने के लिये ‘सीबीआई का राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है.’ सूरत में वेंकैया नायडू ने भी कांग्रेस पर मुठभेड़ मामले का राजनीतीकरण करने का आरोप लगाया.