जम्मू कश्मीर की विधानसभा में आज शोपियां बलात्कार कांड पर जमकर हंगामा हुआ.
विधानसभा के ग्रीष्मकालीन सत्र के पहले ही दिन विपक्ष की नेता महबूबा मुफ्ती ने सरकार से इस मामले पर सफाई की मांग की और फिर सरकार के जवाब से संतुष्ट ना होने पर आगबबूला हो गईं पीडीपी की नेता महबूबा मुफ्ती. गुस्से में महबूबा मुफ्ती ने स्पीकर का माइक ही फेंक दिया.
शोपियां बलात्कार केस पर विधानसभा में ये हंगामा काफी देर तक छाया रहा. हंगामे के बाद विपक्ष ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया और फिर बाहर निकल कर विपक्ष के विधायक विरोध प्रदर्शन पर बैठ गए.