scorecardresearch
 

बुरहान वानी को लेकर कपिल मिश्रा ने पूछे सवाल, पिता को याद कर रो पड़ीं CM महबूबा

दिल्ली में एक कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती रो पड़ीं. पिता को लेकर दिखाए जा रहे वीडियो को देखकर महबूबा अपना आंसू नहीं रोक पाईं. वहीं केजरीवाल के मंत्री कपिल मिश्रा ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बुरहान वानी को लेकर सवाल पूछा, जिसके बाद कार्यक्रम में हंगामा होने लगा.

Advertisement
X
पिता को याद कर रो पड़ीं महबूबा
पिता को याद कर रो पड़ीं महबूबा

Advertisement

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए वीडियो सन्देश पर उठे सवालों से आम आदमी पार्टी घिरती नज़र आई तो 'आप' ने डैमेज कंट्रोल करने का काम भी शुरू कर दिया. केंद्र सरकार के कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री कपिल मिश्रा ने जम्मू और कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ़्ती से कई सवाल पूछते हुए बीजेपी को निशाने पर लिया है.

कपिल मिश्रा ने बताया कि उनका ज़िन्दगी में पहली बार महबूबा मुफ़्ती से आमना सामना हुआ और इसलिए उन्होंने 4 सवाल उनसे पूछे हैं.

 

1. बुरहान वाणी को वो आतंकवादी मानती हैं या नहीं?
2. अफजल गुरु को आतंकवादी मानती हैं या नहीं?
3. कश्मीर में सैनिक भारत माता की जय बोलकर शहीद हो रहे हैं, महबूबा मुफ्ती भारत माता की जय बोलेंगी या नहीं
4. जेएनयू के अंदर कश्मीर के लड़कों ने नारे लगाए थे। महबूबा मुफ्ती के दवाब में केंद्र सरकार उन लड़कों को नहीं पकड़ रही है, तो महबूबा मुफ्ती बुरे कि ये लड़के पकड़े जाएं। जेएनयू पर महबूबा मुफ़्ती का स्टैंड क्या है?

 

Advertisement

कपिल ने तंज कसते हुए कहा कि "महबूबा मुफ़्ती ने कई सवालों के जवाब नहीं दिए. महबूबा का बयान आया था कि बुरहान वाणी वहां छुपा हुआ है तो हम उसे बचा लेते, मारते नहीं, गलती हो गयी. अफजल गुरु को पीडीपी शहीद मानती है. ऐसे लोग जो इन देश से प्यार नहीं करते, जो आतंकवादियों को आतंकवादी मानने को तैयार नहीं हैं. ऐसे लोगों को कुर्सी पे बिठाने की मजबूरी क्या है? महबूबा मुफ्ती से दोस्ती की मजबूरी क्या है? महबूबा जवाब नहीं देती है तो बीजेपी को जवाब देना पड़ेगा."

कपिल से जब पूछा गया कि क्या अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी उनके महबूबा मुफ़्ती से पूछे सवालो से सहमत है तो मिश्रा ने कहा कि "इन सवालों को हिंदुस्तान का हर एक बच्चा पूछ रहा है. आम आदमी पार्टी, बीजेपी, कांग्रेस और आरएसएस से पूछ लो सब इन सवाल से सहमत हैं.

आतंकवादियों को जो शेल्टर देते हैं उन्हें बीजेपी अपनी गोद में क्यों बिठायी हुई है? मोहन भागवत भी सहमत होंगे इन सवालों से. कल एक जवान शहीद हो गया और महबूबा मुफ्ती कहेंगी की भारत माता की जय नहीं बोलूंगी. क्या ऐसे लोगों को कुर्सी पे बिठा के रखेंगे हम लोग? अफजल गुरु के समर्थन में नारे लगाने का हक़ क्या बीजेपी ने दिया महबूबा मुफ्ती को?

Advertisement

कपिल मिश्रा के बयान के बाद सीएम महबूबा मुफ़्ती भावुक हो गयीं थी। इस पर कपिल ने तेवर के साथ कहा कि "महबूबा मुफ्ती क्यों रो रही हैं? हिंदुस्तान की माता रोती हैं जब शहीद होती हैं। महबूबा मुफ्ती जैसी हज़ार रोएं। जो आतंकवादियों को शेल्टर देता है वो रोएं। महबूबा मुफ्ती को कुर्सी पे बिठाने वाली बीजेपी भी रोए। मैंने तो मंच से बोला है कि कभी महबूबा मुफ्ती के साथ मंच शेयर नहीं करना चाहता हूँ इसलिए मैं मंच से उतर गया। मेरे लिए शर्म की बात है कि आतंकवादियों को आतंकवादी न मानने वाली मुफ़्ती वहां कुर्सी पे बैठी है। जबकि उनके साथ जो सत्ता शेयर कर रहे हैं उन्हें शर्म आनी चाहिए।"

कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि पीडीपी आतंकवादियों का समर्थक है और मुफ़्ती परिवार ने देश मे आतंकवाद शुरू किया है। कपिल ने कहा कि "मेरे दिल में बरसों से ये सवाल है मुफ़्ती परिवार के बारे में। महबूबा मुफ्ती एक बार ज़ोर से भारत माता की जय बोलदे, सारे सवाल ख़त्म हो जायेंगे। लेकिन महबूबा मुफ्ती, पीडीपी आतंकवादियों का समर्थन करते हैं। वो इस देश के खिलाफ हैं, उन्हें कुर्सी पे बिठाना देश के साथ धोखा है"

कार्यक्रम में महबूबा की बातें:

मेरे पिता टूरिज्‍म को व्‍यापार नहीं मानते थे.

Advertisement

पहले हमें अपने देश के लोगों से बात करनी होगी.

मेरे पिता को कश्‍मीरियों पर बहुत भरोसा था.

कश्‍मीर के दिल के लोगों में बहुत प्‍यार है.

हममें बहुत सहिष्‍णुता है.

दिल्‍ली से ज्‍यादा मेरा कश्‍मीर सुरक्षित है लड़कियों के लिए.

यहां तो चलती कार में रेप होता है.

ऐसा जम्‍मू, श्रीनगर, लेह लद्दाख में नहीं होता.

ऐसा कहने पर मुझे गर्व है.

मैं चाहती हूं कि लड़कियां बेफिक्र होकर कश्‍मीर आएं.

अपने बच्‍चों को स्‍कूल भेज रहे हैं कश्‍मीरी.

जयललिता को अस्‍पताल में भर्ती रहने की अभी है जरूरत.

हालात में अभी सुधार हो रहा है.

Advertisement
Advertisement