नन गैंगरेप केस और चर्च पर हमले के मसले पर लोकसभा में भारी हंगामा हुआ. बंगाल का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसदों ने मामले को उठाते हुए ईसाइयों पर बढ़ते हमले पर अफसोस जताया. बंगाली नेताओं ने एक सुर में नन गैंगरेप केस पर शर्मिंदगी जताई. कांग्रेस पार्टी के अधीर रंजन चौधरी ने मामले को उठाते हुए ईसाइयों की सुरक्षा पर सवाल उठाया.
कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि नन गैंगरेप केस में आरोपी सीसीटीवी में पकड़े गए, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. राज्य की मुख्यमंत्री आरोपियों को पकड़ने के बजाय घड़ियाली आंसू बहा रही हैं.
विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा से वॉकआउट किया. हालांकि संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि सांप्रदायिक राजनीति में हमारा भरोसा नहीं है.