लोकसभा में शुक्रवार को संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दिए जाने पर पाकिस्तान द्वारा निंदा प्रस्ताव पेश किए जाने के विरोध में हंगामा हुआ.
सदस्यों ने इसे भारत के आंतरिक मामलों में पाकिस्तान का हस्तक्षेप बताया. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दल बीजेपी ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की. इस मुद्दे पर हंगामे को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन की कार्यवाही 11.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
बीजेपी ने इस मामले पर लोकसभा में हंगामा किया. हंगामे को देखते हुए लोकसभा की कार्यवाही 11.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इससे पहले बीजेपी ने संसद के दोनों सदनों में पाक प्रस्ताव पर चर्चा करने लिए प्रश्नकाल स्थगित करने का नोटिस दिया.
पाकिस्तानी संसद में अफजल की फांसी की निंदा
इससे पहले पाकिस्तानी संसद द्वारा भारतीय संसद पर हुए हमले के दोषी को फांसी के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने पर भारत ने सख्त नाराजगी दिखाई है. विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि वह भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करे.
खुर्शीद ने कहा कि उन्हें अपने देश के मामलों पर ध्यान देना चाहिए. उन्हें हमें अपने देश के मामलों पर गौर करने देना चाहिए. पाकिस्तान की यह हरकत बहुत अनुचित है.
अफजल गुरु की फांसी पर किसने क्या कहा?
पाकिस्तानी संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली ने अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा होने से दो दिन पहले अफजल की फांसी के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया. यह प्रस्ताव जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान की ओर से पेश किया गया.
इस प्रस्ताव में अफजल को फांसी दिए जाने की निंदा करने के साथ ही जम्मू-कश्मीर में पैदा हुई स्थिति पर चिंता जताई गई है. पाकिस्तानी संसद के इस सदन ने मांग की है कि अफजल के शव को उसके परिवार के सुपुर्द किया जाए. उसे पिछले महीने दिल्ली की तिहाड़ जेल में फांसी दी गई थी.