नेशनल हेराल्ड मुद्दे को लेकर बुधवार को भी संसद के दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा हुआ. लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़के ने सरकार की नीतयों पर सवाल उठाते हुए कहा कि विपक्ष को डराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संसद में जो कुछ भी हो रहा है वह सरकार की नीयत का विरोध है.
हंगामे के बीच खड़गे ने कहा, 'इस वक्त देश में दो कानून हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के लिए अलग-अलग कानून हैं. सरकार की नीयत खराब है और वह दमन की नीति अपना रही है. इसी बात का विरोध विपक्ष कर रहा है.' लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से अपील करते हुए उन्होंने कहा, 'हमारी बातों को कार्रवाई से हटाएं नहीं.'
'संसद में कोर्ट को धमका रही है कांग्रेस'
कांग्रेस के विरोध पर सवाल उठाते हुए संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि विपक्ष बिना वजह हंगामा कर रहा है. सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन वे लोग समय बर्बाद कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में सरकार की कोई भूमिका नहीं है. कांग्रेस संसद में कोर्ट को धमका रही है.
राज्यसभा में भी जबरदस्त हंगामा
राज्यसभा में भी लगातार दूसरे दिन हंगामा जारी रहा और इसके चलते पहले साढ़े 11 बजे तक और फिर दोपहर 12:15 बजे तक सदन की कार्रवाई स्थगित रही. बाद में तीसरी बार सदन को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. कांग्रेस सांसदों ने सदन में जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस ने यहां भी सरकार पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.