scorecardresearch
 

राज्यसभा में कोयला और खनिज बिल पर विपक्ष का हंगामा, सेलेक्ट कमेटी की रिपेार्ट पेश

राज्यसभा में बजट सत्र के एक और दिन की शुरुआत हंगामेदार रही है. बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने कोयला और खनिज बिल का विरोध किया, जबकि इस बीच सेलेक्ट कमेटी की रिपोर्ट पेश की गई. रिपोर्ट आते ही कांग्रेस की ओर से गुलाम नबी आजाद ने इसका विरोध जताया, जिसमें देखते-देखते पूरे विपक्ष ने सुर मिला लिए.

Advertisement
X
राज्यसभा में हंगामा करते सांसद
राज्यसभा में हंगामा करते सांसद

राज्यसभा में बजट सत्र के एक और दिन की शुरुआत हंगामेदार रही है. बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने कोयला और खनिज बिल का विरोध किया, जबकि इस बीच सेलेक्ट कमेटी की रिपोर्ट पेश की गई. रिपोर्ट आते ही कांग्रेस की ओर से गुलाम नबी आजाद ने इसका विरोध जताया, जिसमें देखते-देखते पूरे विपक्ष ने सुर मिला लिए. हंगामा होने के बाद सदन की कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया.

Advertisement

कार्यवाही शुरू होते ही करीब 11 बजे सेलेक्ट कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने खनिज और कोयला बिल पर रिपोर्ट पेश की. रिपोर्ट पेश होते ही गुलाम नबी आजाद ने विरोध जताते हुए कहा कि उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. आजाद के विरोध करने पर बाकी विपक्षी दलों ने भी सुर मिलाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा करते हुए सांसद सदन की वेल तक पहुंच गए, जिसके बाद सदन की कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया.

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि रिपोर्ट को स्टैंडिंग कमेटी को सं‍दर्भित नहीं गया. सभी स्टैक होल्डर्स को भी बोर्ड में शामिल नहीं किया गया. राज्यों को नहीं बुलाया गया और पर्यावरण मंत्रालय और श्रम मंत्रालय को बोर्ड में शामिल नहीं किया गया. कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि बिल के लिए नियमों के तहत काम नहीं किया गया और जाने सरकार किस जल्दबाजी में है.

Advertisement

विपक्ष के विरोध पर प्रक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि विपक्ष का विरोध नियम के खिलाफ है. जब तक बिल पेश नहीं होता, उसका विरोध कैसा किया जा सकता है. एक बार बिल पेश हो जाए फिर विपक्ष उस पर अपनी राय रखे.

Advertisement
Advertisement